आज श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया मगर अच्छी शुरुआत के बावजूद इस टीम का अंत सही नहीं हुआ और इंग्लैंड के सामने 20 ओवरों में मात्र 142 रन का टारगेट दे पाई. इसके बाद इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही, मगर बीच में एक समय ऐसा आया, जहां टीम थोड़ी लड़खड़ाती नजर आई, पर टारगेट कम होने के कारण जीत की दहलीज तक पहुंचने में कामयाब रही. वहीं श्रीलंका का प्रयास अंतिम तक दिखा और अच्छी लड़ाई लड़ी.
वहीं अब ग्रुप-ए से न्युजीलैंड और इंग्लैंड अपनी जगह सेमीफाइनल में बना चुकी हैं और कल देखना ये होगा कि ग्रुप-बी में से वो दो टीमें कौन सी होगी जो सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होगी. आज इंग्लैंड ने 4 विकेट से श्रीलंका को शिकस्त दी हैं. आदिल रशिद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया क्योंकि इस खिलाड़ी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों में मात्र 16 रन दिए और 1 विकेट भी चटकाए. इसके अलावा मार्क वुड ने भी अपनी टीम के लिए 3 ओवर फेंक कर 26 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए. वहीं इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने नाबाद रहकर 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.