BREAKING NEWS

UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾बालासोर हादसा : दुर्घटना में मरने वालो की संख्या 275, रविवार सुबह तक 78 शवों को सौंपा◾शाहबाद डेयरी हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम से हुए कई खुलासे ◾'हम पटरियों को बहाल करने पर काम कर रहे हैं' - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ◾केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल K-FON परियोजना का करेंगे शुभारंभ◾इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप किसी भी प्रकार कोई नुकसान नहीं ◾असम के कछार जिले में पुलिस ने पकड़ी 4 करोड़ की अवैध ड्रग्स, दो आरोपियों को धरदबोचा◾Odisha train accident: CM पटनायक ने कटक से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की◾इमरान खान को कोर्ट ने भेजा समन, जानिए क्या है पूरा मामला◾ रेल हादसे की जांच का मामला पहुंचा Supreme Court, दुर्घटना से बचाने वाले 'कवच' सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की◾Delhi: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू◾'नरम हिंदुत्व' की राह पर सपा, नैमिषारण्य धाम से शुरू करेगी चुनाव अभियान ◾"इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव" के कारण हुआ बालासोर ट्रेन हादसा: रेल मंत्री◾Odisha: रेल हादसे के बारे में CM पटनायक ने पीएम मोदी को दी हालात की जानकारी◾दिल्ली में पानी की कमी से लोग हुए परेशान, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पटपड़गंज इलाके का किया दौरा◾

ICC ने घोषित की वनडे 'मेंस टीम ऑफ़ द ईयर', Babar Azam कप्तान, टीम में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

आईसीसी ने मंगवार को मेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर का एलान कर दिया है, इस टीम में पिछले साल 2022 में जिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था उन्हें जगह दी गई है। इस टीम का  कप्तान बाबर आज़म को बनाया गया है। जबकि विकेटकीपर के रूप में न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी टॉम लैथम को चुना गया है।  वहीँ भारत से इस टीम में दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। 

आईसीसी ने उन 11 खिलाड़ियों को इस टीम में चुना है, जिन्होंने 2022 में अपना दबदबा बनाया और मेंस 50 ओवर क्रिकेट में सबको प्रभावित किया है। इस टीम में भारत, न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से दो-दो खिलाड़ियों ने जगह बनाई है, जबकि पाकिस्तान,जिम्बाब्वे और बांग्लादेश से एक- एक खिलाड़ी को चुना गया है। 2022 में बाबर आज़म ने वनडे क्रिकेट की नौ पारियों में 84. 87 की औसत से 679 रन बनाए थे, जिसमें पांच अर्धशतक और तीन शतक लगाए थे। 

वहीँ भारतीय खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को जगह दी गई। श्रेयस अय्यर ने 2022 में 15 पारियों में 55. 69 की औसत से 724 रन बनाए थे। इस दौरान अय्यर ने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे। वहीँ मोहम्मद सिराज पिछले साल भारतीय टीम के सफल गेंदबाज़ रहे थे। सिराज ने 15 मैचो में 24 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी सिर्फ 4.62 की थी।

इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया से ट्रैविस हेड और एडम जम्पा को जगह मिली है। जबकि न्यूज़ीलैंड से टॉम लैथम और ट्रेंट बोल्ट है, वेस्टइंडीज से शाई होप और अल्जारी जोसेफ इस टीम में हैं। वहीँ जिम्बाब्वे से ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने अपनी जगह बनाई है और बांग्लादेश मेहदी हसन मिराज ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई। 

बाबर आज़म (कप्तान), ट्रैविस हेड, शाई होप, श्रेयस अय्यर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, मेहदी हसन मिराज, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा