BREAKING NEWS

ओडिशा रेल हादसे में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत,कई गंभीर रूप से घायल ; राष्ट्रपति ,PM समेत कई नेताओं ने जताया दुःख !◾नेपाल PM ने महाकाल मंदिर में की पूजा-अर्चना, महाकाल लोक के किये दर्शन◾PM मोदी ने Junior Asia Cup का खिताब जीतने पर भारतीय जूनियर हॉकी टीम को दी बधाई ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की◾दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान◾ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : 30 से ज्यादा लोगों की मौत जबकि सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर किया शोक व्यक्त◾J&K : वर्ष 2006 में हुई फर्जी मुठभेड़ मामले में कोर्ट ने पुलिस वाले की जमानत की खारिज◾राकेश टिकैत ने दिया मोदी सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करो वरना...◾गोवा को कल मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी◾ब्रिक्स अब एक विकल्प नहीं बल्कि वैश्विक परिदृश्य की एक स्थापित विशेषता है - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भाजपा पर कसा तंज, कहा- 'भाजपा सरकार को भारतीय राजनीति का ज्ञान नहीं है'◾इस साल पोलियो का चौथा मामला अफगानिस्तान में आया सामने◾बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त: दिनहाटा में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, TMC पर आरोप◾मरा हुआ मानकर भूल गए परिवार वाले, 33 साल बाद अपने घर लौटा शख्स◾West Bengal: कुंतल घोष बोले- स्कूल भर्ती जांच को जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहा ED◾Excise Policy Case: हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की दी इजाजत◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा: ‘जब-जब सेनाएं कमजोर हुईं, तब-तब आक्रांताओं ने भारत को पहुंचाया नुकसान’◾

INDvsSL: श्रेयस अय्यर को ICC का तोहफा, श्री लंका के खिलाफ दिखाई थी कमाल की फॉर्म

टीम इंडिया के के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए पिछले कुछ हफ्ते बेहतरीन साबित हुए हैं। न सिर्फ उन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें बड़ी रकम पर खरीदने के बाद कप्तान नियुक्त किया, बल्कि टीम इंडिया में भी वो अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर जगह पक्की करते दिख रहे है। उनके बल्ले ने जो दमदार प्रदर्शन किया उसका इनाम भी उन्हें मिल गया है।

   

श्रेयस अय्यर को आईसीसी की ओर से फरवरी महीने का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए चुना गया है। श्रेयस ने यूएई के बल्लेबाज वृत्या अरविंद और नेपाल के ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी को पछाड़ कर ये अवॉर्ड जीता। बेंगलुरू टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर ने पिछले महीने भी कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं। विराट कोहली की गैरहाजिरी में श्रेयस को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तीसरे स्थान पर भेजा गया और तीन मैचों की इस सीरीज में श्रीलंकाई टीम एक बार भी उन्हें आउट नहीं कर सकी थी। 

IND vs SL: Shreyas Iyer becomes first Indian batter to achieve sensational  Test record with twin fifties in Bengaluru | Cricket - Hindustan Times

श्रीलंका के खिलाफ ODI मैचों में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए श्रेयस ने तीनों मैचों में अर्धशतक जमाए थे। इन तीन मैचों में अय्यर के बल्ले से 174 की स्ट्राइक रेट से 204 रन निकले थे। वहीं इस सीरीज से ठीक पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी श्रेयस ने दो अच्छी पारियां खेली थीं। विंडीज के खिलाफ श्रेयस ने तीसरे वनडे में 80 रन बनाए थे, जिसके दम पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।