एशिया कप की शुरुआत इसी महिने के 28 तारीख से होने जा रही है. जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों का पहला मुकाबला 28 तारीख को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का इंतजार लोगों को बेसब्री से होता है. हर साल किसी ना किसी वजह से दोनों देश के बीच एक ना एक मैच हमें देखने को मिल ही जाते हैं. पिछले साल भी हमने टी20 वर्ल्ड कप में देखा था, जब भारतीय टीम को विश्व कप के किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर एकतरफा जीत हासिल की थी.
इस मुकाबले के बाद से आजतक भारत-पाकिस्तान आमने-सामने नहीं हुआ है. दोनों को चीर प्रतिद्वंदी माना जाता है. दोनों देश के बीच के मुकाबले का उत्साह इतना ज्यादा होता है कि कभी-कभी ऑफिस में मैच की वजह से छुट्टी भी दे दी जाती है. वैसे इस साल 3 बार भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में आमने-सामने होने वाले थे. इस तीन में से एक महिला क्रिकेट टीम के बीच होने वाला था तो वहीं 2 मुकाबले पुरुष टीम के बीच होने वाले है. महिला क्रिकेट तो हो चुका कॉमनवेल्थ गेम में, जिसमे भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी हार का सामना करवाई थी. उसके अलावा पुरुष टीम के दोनों मुकाबले खेले जाने वाले है. पहला 28 अगस्त को एशिया कप में तो वहीं दूसरा मुकाबला वर्ल्ड कप में खेला जाएगा.
दोनों देश बड़े टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होते हैं. वही जो प्रोमो रिलीज हुआ है उसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी दिख रहे हैं. इसके अलावा रोहित इसमें बल्लेबाजी करते हुए, अफरीदी गेंदबाजी और बाबर आजम फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं.
इस विडियो में रोहित की आवाज है, वो कह रहे है वर्षों पुराना नाता है हमारा... क्रिकेट का... लाइन के उस पार... बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. आज इस लाइन ने फिर आवाज दी है और अब इंडिया को आठवीं बार एशिया कप उठाना है. फिर दुनिया में तिरंगा लहराना है.
वहीं आपको बता दें कि भारत एशिया कप की ट्रॉफी अब तक 7 बार जीत चुका है. दूसरे स्थान पर श्रीलंका है, जिसने 5 बार और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है.