BREAKING NEWS

भारत, फ्रांस और अमीरात की नौसेनाओं के बीच समुद्री अभ्यास संपन्न ◾अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की◾गदर 2 के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे Sunny Deol, फैंस से की मुलाकात◾Manipur: मणिपुर में ताजा हिंसा में महिला सहित तीन की मौत, 2 घायल◾जापानी राजदूत ने पुणे में भारतीय स्ट्रीट फूड का स्वाद चखा◾मणिपुर हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का हुआ गठन, सीबीआई ने दर्ज किए 6 मामले ◾Delhi Liquor Policy Case: राघव मगुंटा को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत की अवधि घटाई◾केसी वेणुगोपाल ने सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की अटकलों पर किया साफ संकेत, कहा - 'ये सभी अफवाहें हैं ... हम एकजुट होकर लड़ेंगे'◾UP News: योगी सरकार ने वाहन मालिकों को दी बड़ी सौगात, 5 साल के ट्रैफिक चालान माफ◾ JP Nadda ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव की बैठक की अध्यक्षता की◾विवेकानंद हत्याकांड: YSRCP सांसद अविनाश रेड्डी की अग्रिम जमानत के खिलाफ सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट◾ राजेंद्र राठौर ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- "सचिन पायलट का प्लेन ऑटो मोड में उड़ रहा, वह कहां क्रैश......"◾शरद पवार को जान से मारने की धमकी पर फडणवीस बोले- "किसी भी नेता को धमकाना बर्दाश्त नहीं"◾UP: युवक ने मंदिर में पढ़ी नमाज, CCTV फुटेज के जरिए हो रही पहचान ◾संजय राउत ने कोल्हापुर हिंसा को लेकर राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार◾आबकारी विभाग ने तलाशी अभियान के दौरान 320 लीटर बरामद की शराब ◾उत्तराखंड : Love Jihad को लेकर CM धामी सरकार सख्त, अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश◾विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में ईडी के छापे प्रत्याशित थे - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत◾गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खोले जाएंगे 5 नए थाने◾नहीं सुधर रहे... दिल्ली में शोएब ने युवक को सरेआम छुरा घोंपा, वीडियो वायरल◾

India vs England, Day 3, 5th Match :तीसरे दिन पहले सत्र में जॉनी बेयरस्टो का फिर चला बल्ला,इंग्लैंड 6 विकेट पर 200 रन

 बर्मिंघम में खेले जा रहे पाँचवाँ टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने वापसी करते हुए पहले सत्र में मात्र 1 विकेट खोकर 116 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो शतक के नजदीक पहुंच चुके है और 113 बॉल खेल कर 91 रन पर क्रीज़ पर ठीके हुए है। 

 वहीं दूसरे छोर पर उनका साथ सैम बिल्लिंग्स 17 बॉल खेल कर 7 रन बना कर दे रहे है। इस सत्र में भारत को केवल एक विकेट मिला जोकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में आया। स्टोक्स को शार्दुल ठाकुर बुमराह क हाथ कैच आउट कराया। स्टोक्स ने 36 बॉल पर 25 रन बनाए। हालाँकि शामी की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने स्टोक्स का आसान कैच ड्राप कर दिया था। जहाँ एक तरफ बाकि बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ो के आगे रन बनाने में जूझ रह है वहीं जॉनी बेयरस्टो आक्रामक रूप अपना चुके है और अपनी 91 रन की पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगा चुके है अभी तक। 

जॉनी बेयरस्टो पिछले 4 मैच की 7 परियों में यह चौथी बार 50 से अधिक रन बना चुके है जिसमे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल है। अगर जॉनी बेयरस्टो ऐसे ही खेलते रहे तो इस मैच को भारत से इंग्लैंड की ओर खिंच ले जाएंगे। हमने इसे पहले  बेयरस्टो का कमाल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ देख चुके है। इसीलिए भारत को जॉनी बेयरस्टो को जल्द-जल्द आउट करना होगा। भारत के पास अभी 216 रन की लीड है। हालाँकि लंच से ठीक 15 मिनट पहले बारिश ने एक बार फिर खेल में रुकावट डाली। 

इसे पहले भारत ने पहले इनिंग में 416 रन बानए जिसमें ऋषब पंत शानदार 146 रन की पारी खेली और सर जडेजा ने 104 की पारी खेली। जब एक समय पर भारत का स्कोर 98  रन पर 5 विकेट खो कर संघर्ष कर रहा था तब इन दोनों ने पारी को संभाला और स्कोर को 400 के पार पहुँचाया।