BREAKING NEWS

बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता : डीके शिवकुमार ◾प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की सीएम ममता बनर्जी ◾PM Modi ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक ◾सत्येंद्र जैन से मुलाकत कर दिल्ली सीएम ने तस्वीर ट्वीट कर की साझा, सत्येंद्र जैन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना ◾सीएम योगी ने कहा- 'नया संसद भवन नए भारत की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक है'◾दिल्ली में पहलवानों और पुलिस के बीच घमासान, DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृज भूषण पर लगाए आरोप◾कर्नाटक के सीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का दिया आदेश ◾दिल्ली पुलिस ने गाय रक्षक समूह की सहायता से गोमांस को ले जाने के संदेह में एक आरोपी लिया हिरासत में ◾नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का विशेष सिक्का लॉन्च किया गया, जानिए क्या है खास◾संसदीय लोकतंत्र के लिए आज एक काला दिन है - केसी वेणुगोपाल◾सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सर्बिया के राष्ट्रपति वुसिक ने पद छोड़ा, विरोध प्रदर्शन होते हुए चौथा सप्ताह लगा◾संसद के नए उद्घाटन के विरोध में पटना में जदयू नेता भूख हड़ताल पर बैठे ◾Hate Speech Case: एक बार फिर बढ़ सकती है आजम खान की मुश्किलें, HC में अपील की तैयारी में सरकार ◾वीर सावरकर का बलिदान, साहस आज भी भारतीयों को प्रेरित करता है - पीएम मोदी◾ Wrestlers Protest: नई संसद जाने के लिए बैरिकेड तोड़ रहे पहलवान, पुलिस ने हिरासत में लिया, बजरंग पुनिया ने कहा- 'हमें गोली मार दो'◾Uttar Pradesh: गोरखपुर में दो महिलाओं पर दिन दहाड़े हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरी की हालात गंभीर ◾महिला पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर मनीष सिसोदिया ने BJP और केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'ऐसा लगता मानो ये Pakistan से आई हैं' ◾नए सांसद भवन के उद्घाटन पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कसा तंज◾'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, इस शो ने सबको एक साथ लाने का काम किया ◾Delhi News: दिल्ली मेट्रो ने विरोध के चलते दो स्टेशनों के प्रवेश-निकास द्वार किए बंद ◾

ECB की सहमति से लीग क्रिकेट खेलेंगे Jason Roy, हालांकि फेक न्यूज फैलाने वालों को दिया करारा जवाब

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से अपना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट तोड़ कर अब अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया हैं। वहीं इस बात की इजाजत ईसीबी ने भी दे दी हैं। हालांकि जेसन रॉय और ईसीबी के बीच यह सहमति बनने से पहले एक न्यूज सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही थी, जिसका जेसन रॉय ने करारा जवाब दिया हैं।

दरअसल रॉय की जब बातचीत चल रही थी ईसीबी से तभी एक न्यूज वायरल हो गई कि जेसन रॉय इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से अपने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ कर लॉस एंजेलिस नाईट राइडर्स के  साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट जोड़ रहे हैं 3.68  करोड़ में। हालांकि बात तो यह सच है, लेकिन इसमें एक ही चीज गलत है और वो ये है कि इस न्यूज़ का इंटेंस। इस न्यूज़ को पढ़ने से ऐसा लग रहा है कि जेसन रॉय ने इसे अपने मन से और बिना ईसीबी की सहमति के कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ा है, जो कि ऐसा है नहीं। जेसन रॉय ने ऐसा कुछ भी नहीं किया बल्कि उनके और इंग्लैंड बोर्ड के बीच आपसी सहमति बनी है कि रॉय अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट खेल सकते हैं। इस बात की जानकारी खुद ईसीबी ने दी है और फेक न्यूज को भी रॉय ने साफ जवाब दे दिया हैं।

ईसीबी ने कहा है कि " जेसन रॉय ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड  को सूचित किया है कि वह इस गर्मी के अंत में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के साथ एक समझौता करना चाहते हैं। ईसीबी ने प्रतियोगिता में उनके खेलने के लिए सहमति व्यक्त की है। इस शर्त पर कि वह अपने ईसीबी अनुबंध के शेष को छोड़ देता है, जिस पर दोनों पक्ष सहमत हो गए हैं। इसके साथ-साथ ईसीबी ने यह भी कहा है कि "ईसीबी स्पष्ट करना चाहता है कि इस निर्णय से आगे चलकर इंग्लैंड की टीमों के लिए जेसन के चयन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि जेसन इंग्लैंड क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध है।" तो ईसीबी के इस बात से साफ होता है कि कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने में दोनों पक्षों की सहमति हैं।

वहीं जेसन रॉय ने इस फेक न्यूज पर क्या कहा है, वो भी अब आपको बता दें कि उन्होंने कहा है किः-"पिछले 24 घंटों में कई अटकलों के बाद, मैं स्पष्ट करना चाहता था कि मैं 'इंग्लैंड से दूर नहीं जा रहा हूं' और न ही कभी जाऊंगा। एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे उम्मीद है कि मैं इंग्लैंड के लिए और कई साल खेलूंगा, यही मेरी प्राथमिकता है।" इसके बाद उन्होंने लिखा किः- "मेजर लीग क्रिकेट में भाग लेने के बारे में ईसीबी के साथ मेरी स्पष्ट बातचीत हुई है। ईसीबी प्रतियोगिता में मेरे खेलने से खुश था। जितना संभव हो उतना प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी के रूप में यह मेरे लिए फायदेमंद है, लेकिन मेरी प्राथमिकता इंग्लैंड क्रिकेट है। जल्द ही वनडे विश्व कप खेला जाना है। यह मेरे लिए और किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने देश के लिए खेलने के लिए सबसे बड़ा सम्मान है।" आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग 13 जुलाई से 30 जुलाई तक होने वाली हैं।