BREAKING NEWS

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾

शादी के चंद दिनों बाद बुमराह की वाइफ संजना काम पर लौटीं, लक्ष्मण-पठान के साथ होस्ट किया शो

भारतीय टीम के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने पिछले दिनों मशहूर स्पोट्र्स एंकर संजना गणेशन संग शादी के बंधन में बंधे हैं। बुमराह और संजना ने 15 मार्च 2021 को गोवा में एक निजी समारोह में शादी की  और फिर गुरूद्वारे में कपल ने अनंत कारज की रस्म से सम्पन्न हुई थी। वहीं कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस शादी समारोह में दोनों परिवारों की तरफ से केवल 20 मेहमान शामिल हुए थे। 

ऐसे में शादी के महज दस दिनों बाद ही बुमराह की वाइफ संजना अपने काम पर लौट आई हैं। जी हां संजना भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे के दौरान स्टार स्पोट्र्स के प्री मैच शो क्रिकेट लाइव में दिखाई दी हैं। इस दौरान उनके साथ वीवीएस लक्ष्मण और इरफान पठान साथ में नजर आए। वहीं इस शो की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही हैं। मालूम हो संजना गणेशन पेशे से स्पोट्र्स एंकर हैं साथ ही वह स्टार स्पोट्र्स की टीम का हिस्सा भी हैं।  

बता दें अपनी शादी की गुड न्यूज को बुमराह और संजना ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया था। वहीं शादी के बाद इस नए जोड़े की मेहंदी,हल्दी और संगीत सेरेमनी की कई खूबसूरत तस्वीरें वायरल हुई थी। 

बुमराह और संजना ने अपनी शादी की खबर देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था प्यार से प्रेरित होकर,हमने एक साथ एक नई यात्रा शुरू की है। आज हमारे जीवन के सबसे खुशी के दिनों में से एक है और हम अपनी शादी की खबरें और अपनी खुशी आपके साथ शेयर करते हुए बेहद अच्छा महसूस कर रहे हैं। 

बता दें बुमराह की पत्नी संजना गणेशन आईपीएल के दौरान केकेआर डायरीज नाम के शो की भी होस्ट रह चुकी हैं। इसके अलावा 2016 में केकेआर के साथ जुड़ी थीं और नाइट क्लब नाम का शो होस्ट करती थीं। वहीं संजना गणेशन आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 को भी कवर कर चुकी हैं।

मालूम हो बुमराह ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गयी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान ही अपना नाम वापस ले लिया था। इस दौरान जस्सी ने बीसीसीआई से पर्सनल कारणों के चलते छुट्टी की मांग की थी, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया था। मगर फिर कुछ ही दिन बाद मालूम हुआ  जसप्रीत बुमराह जल्द शादी करने वाले हैं। वहीं अब शादी के बाद गेंदबाज सीधा आईपीएल 2021 में वापसी करेंगे।