MI Vs LSG: आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड करने के बाद इमोशनल हुए Mohsin Khan, पिता को लेकर कही बड़ी बात - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

MI vs LSG: आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड करने के बाद इमोशनल हुए Mohsin Khan, पिता को लेकर कही बड़ी बात

जब आपको 2 ओवर में 30 रन बचाने हो और फिर उसमें से एक ओवर में 19 रन अजाए तो इस समय की क्रिकेट के हिसाब से बैटिंग टीम यह मैच 90 प्रतिशत जीत जाती है। लेकिन एलएसजी के गेंदबाज मोहसिन खान उन 10 प्रतिशत गेंदबाजों में से है जो ऐसे मैचों को गेंदबाजी टीम को जीता देते हैं। सामने टीम डेविड और कैमरून ग्रीन जैसे धाकड़ बल्लेबाज हो और अगर उनके सामने आप केवल 5 रन आखिरी ओवर में दें तो कुछ तो आपमें खास है।

आईपीएल में कल रात मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ, जहां लखनऊ ने अपने घर में खेलते हुए मुंबई को आखिरी ओवर में पांच रन से हराया। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। यह मैच एलएसजी ने जीता तो जरूर लेकिन उन्हें जिताया एक युवा गेंदबाज ने, जो पिछले कुछ समय से चोट के कारण मैदान से बाहर था लेकिन इस सीजन उसने वापसी की और फिर मुंबई के खिलाफ आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड करके हीरो बन गया। कौन है यह खिलाड़ी आइए जानते है।
1684303134 mohsin khaan (7)
जब आपको 2 ओवर में 30 रन बचाने हो और फिर उसमें से एक ओवर में 19 रन अजाए तो इस समय की क्रिकेट के हिसाब से बैटिंग टीम यह मैच 90 प्रतिशत जीत जाती है। लेकिन एलएसजी के गेंदबाज मोहसिन खान उन 10 प्रतिशत गेंदबाजों में से है जो ऐसे मैचों को गेंदबाजी टीम को जीता देते हैं। सामने टीम डेविड और कैमरून ग्रीन जैसे धाकड़ बल्लेबाज हो और अगर उनके सामने आप केवल 5 रन आखिरी ओवर में दें तो कुछ तो आपमें खास है।
1684303155 mohsin khaan (4)
मोहिसन खान जो अपनी तेज़ गति की गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते है। इस मैच में मोहसिन ने तीन ओवर डाले जिसमें से दो ओवर उन्होंने पावरप्ले में डाले थे और महंगे साबित हुए। अपने पहले दो ओवर में 21 रन खर्च कर दिए, जिसके बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या ने उनके ओवर रोक दिए और सीधा फिर फाइनल ओवर के लिए उन्हें बुलाया और फिर इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने जो सटीक यॉर्कर गेंद डाल कर 11 रन डिफेंड किए वो काबिले तारीफ है। आपको बता दें कि मोहसिन खान उत्तर प्रदेश के रहने वाले वाले है और डोमेस्टिक में यूपी की टीम से ही खेलते है। इस जीत के बाद मोहसिन खान ने अपने इस प्रदर्शन को अपने पिता को डेडिकेट किया जो पिछले कुछ समय से आईसीयू में एडमिट थे। मोहसिन खान ने कहा,”
1684303165 mohsin khan papa
“मेरे लिए मुश्किल समय था क्योंकि मैं चोटिल था, एक साल बाद खेल रहा था। मेरे पिता को कल आईसीयू से छुट्टी मिल गई और वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में थे और मैंने उनके लिए यह किया, वह देख रहे होंगे। मैं टीम और सहयोगी स्टाफ, गौतम सर, विजय सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस मैच में चांस दिया जबकि मैंने पिछले गेम में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।”
1684303188 mohsin khan (5)
वहीँ इसके आगे मोहसिन ने अपने प्रदर्शन को लेकर भी बताया की वो खुद को शांत रखने की कोशिस कर रहे थे और जो प्रक्टिसे में किया था वो ही यहाँ भी कर रहे थे, मोहसिन ने कहा,”प्लान यही था कि जो मैंने जो अभ्यास किया है, उसी तरह यहां भी गेंदबाज़ी करूं। यहां तक कि क्रुणाल भी मुझसे बात कर रहे थे और मैंने भी उन्हें यही बताया। रन-अप वही है, आखिरी ओवर में इसे नहीं चेंज नहीं किया। मैं अपने आप को शांत रखने की कोशिश कर रहा था, स्कोरबोर्ड को नहीं देख रहा था और 6 गेंदें अच्छी तरह फेंकी। विकेट ग्रिप कर रहा था, मैंने धीमी गेंद करने की कोशिश की और फिर यॉर्कर गेंद भी डाली। गेंद रिवर्स भी हो रही थी।”
1684303206 mohsin khaan (8)
आपको बता दें कि मोहसिन खान पिछले साल आईपीएल में लखनऊ के लिया कमाल का प्रदर्शन किया था और 9  मैचों में 14 विकेट चटकाए थे। हालाँकि उसके बाद उन्हें चोट लग गयी थी जिसके कारण वो लम्बे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। इस सीजन उन्होंने अभी तीन मैच खेले है और केवल दो विकेट चटकाए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 6 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।