डफ एंड फेल्प्स ने 2020 में इंडिया के मोस्ट वैल्यूड सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी की है। इसमें भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने लगातार चौथी बार टॉप पर अपने जगह पक्की की। कोहली का ब्रांड वैल्यू 237.7 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 1733 करोड़ रुपए) है। डफ एंड फेल्प्स ने इस रिपोर्ट को 'इम्ब्रेसिंग द न्यू नॉर्मल' नाम दिया है। रिपोर्ट में टॉप-10 लिस्ट में कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं। बाकी 9 सेलेब्स फिल्म जगत से जुड़े हुए हैं। इसमें से 2 महिला अभिनेत्री हैं।
कोहली के पोर्टफोलियो में फिलहाल 30 से ज्यादा ब्रांड हैं। उनके ब्रांड वैल्यू में कोई कमी नहीं हुई है और वे 4 साल से लगातार कई ब्रांड के पसंद बने हुए हैं। जबकि, उनके अलावा टॉप-20 सेलेब्स के ब्रांड वैल्यू में 5% यानी 1 बिलियन डॉलर (7292 करोड़ रुपए) की कमी आई है।इस रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रांड वैल्यू को सेलेब्स के प्रोडक्ट इंडोर्समेंट पोर्टफोलियो और रिलेटिव सोशल मीडिया प्रेजेंस के आधार पर तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट में सेलिब्स के ब्रांड वैल्यू पर कोरोना के प्रभाव और सेलिब्रिटी इंडोर्समेंट स्पेस दोनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार 118.9 मिलियन डॉलर (करीब 867 करोड़ रुपए) के साथ मोस्ट वैल्यूड सेलेब्स में दूसरे नंबर पर हैं। उनके ब्रांड वैल्यू में भी 13.8% की बढ़ोतरी हुई है। जबकि, रणवीर सिंह लगातार दूसरे साल अपने तीसरे पोजिशन पर बने हुए हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू 102.9 मिलियन डॉलर (करीब 750 करोड़ रुपए) है।