BREAKING NEWS

मनीष सिसोदिया ने अपने साथ "दुर्व्यवहार" करने का लगाया आरोप, कोर्ट ने CCTV फुटेज सुरक्षित रखने के दिए निर्देश◾तालिबान के शीर्ष नेता के साथ कतर के प्रधानमंत्री ने की गुप्त बैठक◾दो हजार रुपये के नोट बदलने के मामले में Supreem Court ने किया सुनवाई से इनकार, कहा- जरूरी मामला नहीं◾कर्नाटक में कांग्रेस की जीत में सुनील कानुगोलू ने निभाया खास रोल, अब बने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मुख्य सलाहकार◾Free Electricity in Rajasthan: राजस्थान में हर महीने 100 यूनिट तक सब को बिजली फ्री ◾महिला ने किया बैग में बम होने का दावा, मुंबई एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी◾BSP चीफ मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गहलोत सरकार द्वारा की गई घोषणा चुनावी छलावा ◾राजधानी दिल्ली में 36 साल बाद सबसे ठंडा मई का महीना ◾नौकरी के बदले जमीन मामला: कोर्ट से CBI को चार्जशीट दाखिल करने के लिए मिला समय, 12 जुलाई को होगी अगली सुनवाई◾Manipur Violence: हिंसा को लेकर अमित शाह ने कहा- 'अब सब कंट्रोल में, किसी को छोड़ेंगे नहीं'◾अब तालिबान से दोस्ती पड़ रही महंगी, पाकिस्तान में आतंकी हमलों में हुई बढ़ोतरी: रिपोर्ट◾राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी को किया जाएगा आमंत्रित ◾Wrestler Protest: मुजफ्फरनगर में पहलवानों के समर्थन में आज होगी महापंचायत, बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग तेज ◾शाहबाद डेयरी मर्डर मामले में साहिल की पुलिस हिरासत दो दिन और बढ़ी ◾Vivekananda Reddy murder case: सांसद अविनाश रेड्डी को मिली बड़ी राहत, तेलंगाना HC ने दी अग्रिम जमानत ◾संसद सदस्यता जाने पर US में राहुल गांधी ने कहा- 'मैं पहला ऐसा व्यक्ति, जिसे मानहानि मामले में इतनी बड़ी सजा मिली'◾दमोह हिजाब विवाद पर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा- "मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी"◾Sakshi Murder Case: साहिल के बारे में जानते थे साक्षी के पिता, कहा था- 'अभी छोटी हो पढ़ाई पर ध्यान दो'◾कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को समर्थन देने से किया इनकार◾Uttar Pradesh: CM योगी ने अवैध झुग्गियों में रहने वाले लोगों का सर्वेक्षण करने का दिया आदेश ◾

Pak vs Sri : चांदीमल के 94 रन नाबाद की बदौलत श्रीलंका मजबूत स्तिथि में, पाकिस्तान को जीत के लिए 341 रन का टारगेट

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहले टेस्ट का चौथा दिन है।  कल तीसरे दिन श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने दूसरी इनिंग में बढ़िया बैटिंग करते हुए 9 विकेट खो कर 329 रन बना लिए थे। श्रीलंका की दूसरी पारी में बढ़त 333 की कर लिए थी। क्रीज़ पर दिनेश चांदीमल 86 रन बना कर अपने शतक के करीब थे और उनक साथ प्रभात जयसूर्या दे रह थे। 

तीसरे दिन की बात करें तो श्रीलंका की तरफ से दिनेश चांदीमल(86),ओशदा फर्नांडो (64) और कुसल मेंडिस (76) ने अर्धशतक लगाए। तीसरे दिन श्रीलंका 41 पर 2 विकेट से आगे  खेलना शुरू किया और फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। इसके बाद यासिर शाह ने फर्नांडो को बाबर आज़म की हाथो कैच आउट करा कर ये साझेदारी तोड़ी। इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए एंजेलो मैथ्‍यूज ज्यादा देर तक नहीं खेल पाए और नवाज़ के गेंद पर फर्स्ट स्लिप पर खड़े बाबर को कैथ दे बैठे। कुछ देर बाद सेट बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस भी यासिर शाह  की शानदार गेंद पर बोल्ड हो गये। मेंडिस ने 125 बॉल खेल कर 76 रन बनाए।

 इसके बाद पहले पारी में अर्धशतक लगाने वाले चांदीमल ने धनंजय दी सिल्वा के साथ मिल कर छठे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की और स्कोर को 218 तक पहुंचाया। 218 के स्कोर पर यासिर शाह ने धनंजय दी सिल्वा को बोल्ड कर श्रीलंका को छठा झटका दिया। इसके बाद नवाज़ ने डिकवेल्ला को आउट कर श्रीलंका का 7वा विकेट गिराया। फिर चांदीमल ने रमेश मेंडिस के साथ मिल कर 8वें विकेट के लिए 32 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर को 250 के पार किया। इसके बाद नवाज़ ने रमेश मेंडिस को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट हासिल किये। रमेश मेंडिस ने 22 रन बनाए। लेकिन दूसरी तरफ से दिनेश चांदीमल अपनी  शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगया। टेस्ट क्रिकेट में चांदीमल का यह 23वा अर्धशतक है। 

इसके बाद 9वे विकेट के लिए चांदीमल और महीश तीक्षणा ने 41 रन जोड़े और लीड को 300 के पर किया। महीश जब श्रीलंका का  स्कोर 307 रन था तब हसन अली की गेंद पर विकेट कीपर को कैच थमा बैठे। इसके बाद चांदीमल और प्रभात जयसूर्या ने आखिरी विकेट के लिए  29 रन जोड़े और लीड को 341 तक पहुंचाया। चौथे दिन की सुबह श्रीलंका केवल 4 ओवर ही खेल पाई और आखिरी विकेट प्रभात जयसूर्या के रूप में गिरा, जिसे नसीम शाह ने बोल्ड किया। दिनेश चांदीमल 94 रन बना कर नाबाद रहे और अपने शतक से चूक गए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज़ ने 5 विकेट लिए, यासिर शाह ने 3  विकेट और नसीम शाह और हसन अली ने 1-1 विकेट लिया। अब पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए 341 रन बनाने है। क्रीज़ पर इस समय पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफ़ीक़(32) और इमाम उल हक़(24) खेल रह है। पाकिस्तान का स्कोर 56 रन पर 0 विकेट है।