BREAKING NEWS

अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- 'फ्री बिजली बंद करने की साजिश रच रहे LG' ◾कांग्रेस ने CPI(M) पर केरल में 'दोहरा एजेंडा' रखने का आरोप लगाया◾राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात ◾राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं अपना काम करता रहूंगा◾विपक्षी दल गरीब और ग्रामीण बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनते नहीं देखना चाहते : PM मोदी◾मनी लॉन्ड्रिंग केस : सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 अप्रैल तक टली◾अलर्ट! भारत में कोविड के 1590 नए मामले हुए दर्ज, छह की मौत ◾लालू यादव की बेटी मीसा भारती धन शोधन मामले में ED के समक्ष पेश हुईं◾Amit Shah ने कहा- 'मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में अफ्सपा के तहत ‘अशांत क्षेत्रों’ को कम करने का लिया निर्णय'◾‘लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं, डरूंगा नहीं’, संसद सदस्यता रद्द होने पर बोले राहुल गांधी ◾CM योगी ने कहा- 'अब यूपी की पहचान माफियाओं से नहीं, महोत्सव से है'◾बीजेपी ने योगी सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए 2024 चुनाव की तैयारी शुरु की ◾विंडसर फ्रेमवर्क समझौता यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ के बीच हुई◾ अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे ससुरालवाले, 'महिला ने प्रशासन से मांगी मदत' ◾राहुल पर ‘बेतुके आरोप' लगाकर हमारी समझ का अपमान कर रही है भाजपा: कपिल सिब्बल◾Bageshwar Dham- धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राजस्थान में दूसरी FIR दर्ज क्यों हुई◾ CRPF के 84वें स्थापना दिवस पर अमित शाह का संबोधन, बोले- 'नक्सलियों का खात्मा CRPF की बदौलत' ◾नौकरी के बदले जमीन मामले में CBI के सामने पेश हो सकते हैं तेजस्वी यादव ◾भारत के अनुरोध के बावजूद करतारपुर तीर्थयात्रियों से शुल्क वसूल रहा पाकिस्तान ◾गुजरात पुलिस ने राज्य की 17 जेलों में की छापेमारी, कानून के तहत कैदियों को मिल रही है सुविधाएं ? ◾

पाकिस्तान ने भारत को 13 रन से हराया, 138 रनों के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम हुई धराशायी

आज महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और महज 20 ओवरों में 137 रन बनाए. जिसमें सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के तरफ से निदा दार बनाई, उन्होंने 37 गेंदों में नाबाद पारी खेलते हुए 56 रन बनाई. 

वहीं टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, मगर निदा दार और कप्तान बिसमाह मारूफ के बीच हुई 76 रन की साझेदारी की मदद से टीम की नैया पार लग गई. वहीं बाकी पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजी के सामने फ्लॉप साबित हुई और एक के बाद दूसरा खिलाड़ी वापस पवेलियन की ओर चलता जा रहा था. भारतीय टीम के गेंदबाजी की बात करें तो स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 3, पूजा वस्त्राकर ने 2 और रेणुका सिंह ने 1 विकेट अपनी टीम के लिए चटकाए.

इसके बाद भारतीय टीम को 138 रनों का लक्ष्य मिला, जोकि टीम के सामने पहाड़ साबित हुआ. भारतीय टीम की शुरुआत तेज तो रही, मगर विकेटो की भी झड़ी लगती जा रही थी, जिसके बाद भारतीय टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और मात्र 124 रन पर ऑलआउट हो गई. वहीं भारतीय टीम की तरफ से रिचा घोष सबसे ज्यादा 13 गेंदों पर 26 रन बनाए.

पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो नशरा संधू ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपनी टीम के लिए चटकाए, इसके अलावा निदा दार और सादिया इकबाल ने 2-2 विकेट ली. आईमन अनवर और तूबा हसन को भी 1-1 विकेट मिला. तो भारतीय महिला टीम की आज पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में पहली हार हुई, इससे पहले भारतीय टीम लगातार तीन मुकाबले जीत चुकी थी. वहीं पाकिस्तान की टीम आज 13 रन से मुकाबला जीतकर काफी ज्यादा उत्साहित होंगी. 

हालांकि एशिया कप के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारत को इस हार से उतना नुकसान नहीं हुआ है. भारत अभी भी पहले स्थान पर बरकरार है, वहीं पाकिस्तान दूसरे स्थान पर काबिज हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो भी टीम पहला दो स्थान प्राप्त करेगी वो फाइनल में अपना जगह बनाने में सफलता हासिल करेंगी.