2022 एशिया कप में आज शाम भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर चार का मुकाबला होना है। लेकिन उसे पहले दोनों ही टीमों को झटके लग चुके है। दोनों टीम में खिलाड़ी चोट के कारण इस मैच और एशिया कप से बाहर हो गए है। भारत के रविंद्र जडेजा और पाकिस्तान के सहनवाज धानी भी चोट के कारण आज का मैच नहीं खेलेंगे। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने जडेजा को लेकर बयान दिया।
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कई सवालो के जवाब दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक रविंद्र जडेजा शायद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते है। जडेजा को हॉन्गकॉन्ग के मैच के बाद घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद वो एशिया कप से बाहर हो चुके है और ऐसा माना जा रहा है की वो वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे। लेकिन जब कोच राहुल द्रविड़ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया की क्या जडेजा टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ? इसपर द्रविड़ ने जवाब देते हुए कहा "रविंद्र जडेजा के घुटने में चोट लगी है और वो फिलहाल एशिया कप से बाहर हैं। वर्ल्ड कप में अभी समय है इसलिए हम उन्हें अभी बाहर नहीं मान सकते है। वो मेडिकल टीम की देख रेख में है और जब तक वहां से कुछ स्पस्ट नहीं होता तब तक हम उन्हें रूल आउट या रूल इन नहीं कर सकते है। अभी उसके ऊपर कमेंट करना उचित नहीं होगा।
इसके आगे राहुल द्रविड़ ने कहा की हमारा पूरा ध्यान अभी सुपर 4 में होने वाले पकिस्तान के खिलाफ मैच पर है। वहीं राहुल ने यह भी बताया की जडेजा के अलावा आवेश खान बुखार होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे और हम उम्मीद करेंगे कि वो आने वाले मैचों के लिए जल्द से जल्द फिट हो जाए।