BREAKING NEWS

PM Modi ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक ◾सत्येंद्र जैन से मुलाकत कर दिल्ली सीएम ने तस्वीर ट्वीट कर की साझा, सत्येंद्र जैन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना ◾सीएम योगी ने कहा- 'नया संसद भवन नए भारत की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक है'◾दिल्ली में पहलवानों और पुलिस के बीच घमासान, DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृज भूषण पर लगाए आरोप◾कर्नाटक के सीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का दिया आदेश ◾दिल्ली पुलिस ने गाय रक्षक समूह की सहायता से गोमांस को ले जाने के संदेह में एक आरोपी लिया हिरासत में ◾नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का विशेष सिक्का लॉन्च किया गया, जानिए क्या है खास◾संसदीय लोकतंत्र के लिए आज एक काला दिन है - केसी वेणुगोपाल◾सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सर्बिया के राष्ट्रपति वुसिक ने पद छोड़ा, विरोध प्रदर्शन होते हुए चौथा सप्ताह लगा◾संसद के नए उद्घाटन के विरोध में पटना में जदयू नेता भूख हड़ताल पर बैठे ◾Hate Speech Case: एक बार फिर बढ़ सकती है आजम खान की मुश्किलें, HC में अपील की तैयारी में सरकार ◾वीर सावरकर का बलिदान, साहस आज भी भारतीयों को प्रेरित करता है - पीएम मोदी◾ Wrestlers Protest: नई संसद जाने के लिए बैरिकेड तोड़ रहे पहलवान, पुलिस ने हिरासत में लिया, बजरंग पुनिया ने कहा- 'हमें गोली मार दो'◾Uttar Pradesh: गोरखपुर में दो महिलाओं पर दिन दहाड़े हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरी की हालात गंभीर ◾महिला पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर मनीष सिसोदिया ने BJP और केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'ऐसा लगता मानो ये Pakistan से आई हैं' ◾नए सांसद भवन के उद्घाटन पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कसा तंज◾'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, इस शो ने सबको एक साथ लाने का काम किया ◾Delhi News: दिल्ली मेट्रो ने विरोध के चलते दो स्टेशनों के प्रवेश-निकास द्वार किए बंद ◾ नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए, गौरव वल्लभ ने साधा बीजेपी पर निशाना◾गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में हिमस्खलन से दस लोगों की मौत ◾

LSG को हराने में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले  Aakash Madhwal को लेकर Rohit ने दिए बड़े संकेत

कल के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रन के बड़े मार्जिन से हरा दिया। इस मुकाबले में मुंबई की तरफ से हीरो रहे 29 साल के तेज गेंदबाज उत्तराखंड के आकाश मधवाल, जिन्होंने 3.3 ओर फेंक कर सिर्फ 5 रन दिए और साथ ही साथ 5 विकेट भी चटकाए। वहीं मुकाबले के बाद एम.आई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी आकाश की जमकर तारीफ की और अपनी बात से एक संकेत दिए कि वो भारत टीम में जल्द शामिल होंगे।

दरअसल कल के मुकाबले में 5 और उसके पिछले मुकाबले में 4 विकेट चटकाए थे। दो मैचों में 9 विकेट हासिल करने के बाद  वो मुंबई इंडियंस के प्लेइंग-11 के एक अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। वहीं कल के जीत के बाद रोहित ने इस खिलाड़ी को लेकर कहा कि वह (आकाश) पिछले साल मुंबई इंडियंस के साथ सहायक गेंदबाज के तौर पर टीम से जुड़े थे। जोफ्रा के जाने के बाद मुझे यकीन था उनमें कि उनमें वो कौशल है जो हमारे टीम के काम आ सकता है। पिछले कुछ वर्षों में मैंने बहुत ऐसे खिलाड़ी देखें हैं जो मुंबई इंडियंस से टीम इंडिया में आए। युवा खिलाड़ियों को टीम का सदस्य बनाने और उन्हें महसूस कराना बहुत जरूरी है। वह टीम में अपनी भूमिकाओं को लेकर स्पष्ट है कि कि उसे टीम के लिए क्या करना है और आप क्या चाहते हैं।"

इसके अलावा रोहित शर्मा ने बाकी खिलाड़ियों की भी तारीफ करते हुए कहा कि  "एक टीम के हिसाब से हमने फील्डिंग का बहुत आनंद लिया। सभी खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका निभाई, जिसे देखकर अच्छा लगा। चेन्नई आकर, हम जानते थे कि पूरी टीम को एकजुट होने की जरूरत है। वानखेड़े में आपको एक या दो अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होती है लेकिन यहां एक अलग माहौल था।" वहीं मुंबई इंडियंस का यह सीजन भी हार से शुरू हुआ था, मगर अंत काफी धमाकेदार तरिके से कर रही हैं। 

इस टीम के पास मौका है कि 7वीं बार फाइनल में अपनी जगह बनाए। अब तक मुंबई 6 में से 5 बार फाइनल जीत चुकी हैं। ऐसे में कहें तो आईपीएल के इस स्टेज पर मुंबई इंडियंस और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो जाती हैं। हालांकि अगला मुकाबला इस टीम का गुजरात से है, जो कि खुद एक जबरदस्त टीम हैं। तो अगला क्वालीफायर कोई भी जीते, मगर मुकाबला टक्कर का होगा, इसमें कोई शक नहीं है। तो देखते है 26 को कौन सी टीम मारती है बाजी।