भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज के मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वो अपने साले की शादी में आज बिजी हैं। वहीं कल शादी के फंक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा को अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ नाचते हुए देखा जा रहा हैं। दरअसल रोहित शर्मा अपने साला कुणाल सजदेह की शादी में नाचते रहे थे। आइए वीडिया के जरिए जानते है, इससे जुड़ी आगे की खबरें।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए छुट्टी ले रखी है ताकी वो अपने साले की शादी को अटेंड करें। ऐसे में आज भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। वहीं रोहित शर्मा के वायरल डांस के वीडियो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। वहीं आज हो रहे पहले मुकाबले की बात करे तो हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या का यह पहला वनडे मुकाबला है, जिसमें वो कप्तानी कर रहे हैं।
पांड्या की कप्तानी में इससे पहले भारतीय टीम सिर्फ टी20 मुकाबले खेली हैं, जिसमें उनका रिकॉर्ड शानदार है। हार्दिक ने अब तक 4 टी20 सीरीज में कप्तानी कर चुके है और किसी में उन्हें हार का सामना नहीं पड़ा हैं। वहीं क्यास यह भी लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक टीम के फ्यूचर कप्तान बन सकते हैं। वहीं रोहित शर्मा सीरीज के दूसरे मुकाबले से टीम में वापसी करेंगे।
Rohit Sharma's dance at his brother-in-law's marriage. pic.twitter.com/TTqalgeQH2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 17, 2023
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में हराया था। वहीं अब देखना है कि भारतीय टीम वनडे सीरीज में जीत हासिल कर पाती है या नहीं। यह सीरीज दोनों ही टीम के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी साल विश्व कप खेला जाना है और वो भारत में ही होगा।