लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

चिराग के शतक से सौराष्ट्र का अच्छा स्कोर

चिराग और मांकड़ ने टिककर बल्लेबाजी की और इस बीच आंध्र के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। केवी शशिकांत (149 रन देकर तीन) ने चिराग को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाये।

चिराग जानी (121) के शतक और प्रेरक मांकड़ (80) के साथ उनकी 157 रन की साझेदारी की मदद से सौराष्ट्र ने आंध्र के खिलाफ रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल में अपनी पहली पारी में शुक्रवार को यहां 419 रन बनाये। कप्तान जयदेव उनादकट (20 रन देकर दो) ने इसके बाद आंध्र को शुरू में दो झटके दिये। आंध्र ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट 40 रन बनाये हैं और वह सौराष्ट्र से 379 रन पीछे है। सौराष्ट्र ने सुबह छह विकेट पर 226 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ायी। 
चिराग और मांकड़ ने टिककर बल्लेबाजी की और इस बीच आंध्र के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। केवी शशिकांत (149 रन देकर तीन) ने चिराग को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाये। सुबह बिना किसी स्कोर से आगे खेलने वाले मांकड़ ने सीवी स्टीफन (72 रन देकर दो) की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 177 गेंदें खेली तथा आठ चौके लगाये। निचले क्रम में धर्मेन्द्रसिंह जडेजा ने 29 रन का योगदान दिया।  
कर्नाटक-जम्मू कश्मीर मैच में दूसरे दिन नहीं हो पाया खेल: 
जम्मू-  मैदान गीला होने के कारण कर्नाटक और जम्मू कश्मीर के बीच रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। मैच के पहले दिन भी बारिश के कारण केवल छह ओवर का खेल हो पाया था जिसमें कर्नाटक ने दो विकेट पर 14 रन बनाये। शुक्रवार को धूप खिली थी लेकिन आउटफील्ड काफी गीली थी तथा अंपायरों ने पांच बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद आखिर चार बजे दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया।

भड़काऊ भाषण देने वाले AIMIM नेता वारिस पठान के खिलाफ FIR दर्ज

गुजरात ने गोवा पर कसा शिकंजा:
 वलसाड- रूस कलारिया ने पहले शतक जमाया और फिर गोवा को दूसरी गेंद पर ही करारा झटका दिया जिससे गुजरात ने रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल मैच में शुक्रवार को यहां अपनी स्थिति मजबूत कर ली। कप्तान पार्थिव पटेल (124) और कलारिया (नाबाद 118) के शतकों की मदद से गुजरात ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 602 रन बनाकर समाप्त घोषित की। इसके जवाब में गोवा ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट 46 रन बनाये हैं और वह गुजरात से 556 रन पीछे है। गुजरात ने सुबह चार विकेट पर 330 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन कल के अविजित बल्लेबाज चिराग गांधी (49) और पार्थिव जल्द पवेलियन लौट गये। 
इसके बाद कलारिया ने अक्षर पटेल (80) के साथ सातवें विकेट के लिये 130 और चिंतन गजा (56) के साथ आठवें विकेट के लिये 116 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की।कलारिया ने अपनी पारी में 185 गेंदें खेली तथा 14 चौके और एक छक्का लगाया। कलारिया ने इसके बाद गोवा की पारी की दूसरी गेंद पर ही सुमिरन अमोनकर को अपनी गेंद पर कैच किया। दूसरे सलामी बल्लेबाज वैभव गोवेकर भी खाता नहीं खोल पाये। स्टंप उखड़ने के समय स्मित पटेल 15 और कप्तान अमित वर्मा 31 रन पर खेल रहे थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।