BREAKING NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर HC ने मांगा जवाब, पंजाब सरकार ने कहा - जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा◾ परिणीति चोपड़ा-आप नेता राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर उनकी पार्टी के सांसद ने किया खुलासा◾

शाहीन अफरीदी-ऋषभ पंत का मिलन, एक-दूसरे से हाल-चाल जाना पूरी एशियाई टीम

एशिया कप का मंच सज चुका है, सभी टीमें युएई पहुंच कर प्रैक्टिस स्टार्ट कर चुकी है. प्रैक्टिस के दौरान सभी देश के खिलाड़ी एक दूसरे से मिल भी लेते हैं और खिलाड़ियों को मिलते देख ये कभी लगता ही नहीं है कि आने वाले दिनों में इन्हीं क्रिकेटरों के बीच राइवल होने वाली है. ऐसा लगता है सारे प्लेयर एक ही देश के लिए खेलते है. बस सिमिलैरिटी यही रहती है कि काफी दिनों बाद मिल रहे हैं. 

एक दूसरे से मुलाकात होना, हाल-चाल जानना. ये सब देखकर काफी अच्छा लगता है. मैदान में भले ही दो देशों के विरुद्ध तूफानी जंग होती है पर ऑफ द फील्ड सारे गिले शिकवे दोस्ती-यारी में बदल जाती है. 

इसी तरह की दोस्ती हमने कल देखी, जब भारत के कई प्लेयर्स पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से मिलने और उनका हालचाल जानने के लिए उनके पास आए. सबसे पहले हमने देखा कि भारत के चतुर चालाक चहल शाहीन अफरीदी के पास आए, एक-दूसरे से गले मिले, फिर चहल ने उनका हालचाल पूछा, उनके पैर को देखकर उनका हाल-चाल जाना. इसके बाद किंग कोहली भी अफरीदी से मिले और हाल-चाल लिया, इसी तरह सिलसिला आगे बढ़ता गया. विराट के बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत से भी उनकी मुलाकात हुई.

ऋषभ और अफरीदी ने तो एक दूसरे से काफी मजाक भी किया. अफरीदी ने मजाक में ही कहा कि यार मैं सोच रहा हुं कि आपके जैसे ही बैट्समैन बन जाऊं, ताकि आपकी तरह ही एक हाथ से छक्का लगा सकें. जिसके जवाब में ऋषभ ने कहा कि तेज गेंदबाज के खिलाफ एफर्ट लगाना पड़ता है. इसके बाद ऋषभ ने उनके इंर्जरी को लेकर भी पुछा कि कब तक ये सही हो जाएगा, जिस पर अफरीदी ने बताया कि लगभग 5 विक. 

इसके अलावा हमने देखा कि शादाब खान भी श्रीलंका के खिलाड़ियों के मुलाकात की. तो ये हमने देखा कि सभी खिलाड़ी एक दूसरे का वार्म वेलकम कर रहे थे.

देखा जाए तो सभी खिलाड़ी युएई में मेहमान बनकर ही गई है. तो सभी टीम एशिया कप ट्रॉफी  उठाने के लिए बराबर की दावेदार हैं. कल से ये टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. वहीं परसो यानी की 28 तारीख को भारत-पाकिस्तान का एशिया कप 2022 में पहला मुकाबला होने जा रहा है, जिस पर पूरे देश की नजर है.