BREAKING NEWS

आज का राशिफल (22 मार्च 2023)◾Earthquake: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके अफगानिस्तान रहा केंद्र , 6.6 रही तीव्रता◾आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾

Dada के नाम से प्रसिद्ध हुए भारत के पूर्व कप्तान का कुछ इस तरह का रहा जीवन, जानें उनके खिलाड़ी से लेकर BCCI प्रेसिडेंट बनने तक का सफर

भारतीय टीम की सबसे सफल कप्तानों की अगर सूची निकाली जाए तो भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरभ गांगुली का नाम जरूर लिया जाएगा। उन्होंने भारतीय टीम को एक ऊंचाई पर पहुंचाने में काफी अहम रोल निभाया हैं। आइए जानते है कि सौरभ गांगुली का उनके शादी से लेकर बीसीसीआई के प्रेसिडेंट बनने तक का सफर।

सौरभ गांगुली का जन्म कोलकाता के बंगाली परिवार में 8 जुलाई 1972 को हुआ था। बचपन से ही गांगुली के घर का माहौल काफी अच्छा था, किसी तरह की आर्थिक तंगी नहीं थी, क्योंकि उनके पिता चंडीदास गांगुली कोलकाता के जाने-माने रईस व्यक्ति थे। हालांकि सौरभ गांगुली को क्रिकेट से पहले फुटबॉल में ज्यादा दिलचस्पी थी, मगर उन दिनों क्रिकेट का क्रेज बढ़चढ़ कर बोल रहा था, इसलिए गांगुली ने क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो देते हुए उसमें आगे बढ़ना ही सही चुना और उनका यह फैसला आगे चलकर सही भी साबित हुआ क्योंकि वो भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान भी बने और पूरी दुनिया में वो दादा के नाम से पहचाने जाने लगे।

वहीं सौरभ गांगुली के ऑफ द फिल्ड यानि कि  उनके फैमिली की बात करें तो उनके पिता बहुत बड़े बिजनेसमैन थे, उनकी मां का नाम निरूपा गांगुली हैं। बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली है, जो कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष भी हैं। उनकी पत्नी का नाम डोना गांगुली है और बेटी का नाम सना गांगुली हैं। वहीं गांगुली की पत्नी डोना गांगुली एक डांसर थी  और दोनों ने शादी 1 फरवरी 1997 को चोरी-छुपे की थी। हालांकि कुछ दिनों बाद ही गांगुली के परिवार वालों ने दोनों के इस फैसले को स्वीकार कर लिया था। शादी से पहले की बात करें तो सौरभ बचपन में अपनी पढ़ाई में काफी अच्छे थे। वो बचपन की पढ़ाई कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल से ही की थी। 

दादा का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 20 जून 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था और उस मुकाबले में उन्होंने शतक भी जड़ा था। वहीं अपना अंतिम टेस्ट मैच वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 में खेला था। इसके अलावा वनडे डेब्यू वो वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 जनवरी 1992 को किया था और अंतिम बार 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम बार मैदान पर दर्शन दिए थे। दादा आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे। गांगुली टेस्ट और वनडे में क्रमश 7212 और 11363 रन बनाए तो वहीं 32 और 100 विकेट भी हासिल किए। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 2003 का विश्व कप का फाइनल भी खेली थी। वहीं अपने क्रिकेट करियर को समाप्त करने के बाद सौरभ गांगुली बीसीसीआई के प्रेसिडेंट भी 3 साल के लिए रहे।