आज नागपुर में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अहम मुकाबला होने वाला है, जिसमें भारत को हर हाल में जीतना जरूरी है. इसके लिए भारतीय टीम नागपुर तो पहुंच चुकी है, मगर कल भारी बारिश की वजह से टीम नेट प्रैक्टिस नहीं कर पाई थी. हालांकि आज का मौसम सही लग रहा है और मैच होने के पूरे चान्सेस हैं.
वहीं आज होने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया के सामने आए और कई सारे बातें टीम को लेकर बताए. पर इसमें जो सबसे बड़ी बात उन्होंने बताया है, वो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर हैं. उन्होंने बताया कि बुमराह बिल्कुल फिट है और कोई चिंता का विषय नहीं हैं. उनसे जब सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि वास्तव में मुझे इस बात की जानकारी नहीं है. यह मेरा विभाग नहीं है.
आपको मुझसे इसके बारे में नहीं पूछना चाहिए. इसका जवाब देने के लिए फिजियो और टीम प्रबंधन है. टीम में माहौल अच्छा है और सभी खिलाड़ी फिट हैं और दूसरे टी20 के लिए तैयार हैं. बुमराह भी पूरी तरह तैयार हैं. चिंता की कोई बात नहीं है."
हालांकि जो सवाल खड़े हो रहे है भारतीय टीम की गेंदबाजी को लेकर, उसपर उन्होंने अपनी टीम का बचाव किया है. उन्होंने कमजोर गेंदबाजी पर सवाल खड़ा किए जाने पर कहा कि वास्तव में पिछले मैच के बाद हमने कोई चर्चा नहीं की लेकिन जैसा कि आपने देखा कि आखिरी दिन मैच लंबा चला और ओस भी थी. आपको ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रेय देना होगा. वे लगातार आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे.''
वहीं आपको बता दें कि भारतीय टीम के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे. एक अक्षर पटेल को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने लगभग 11 के औसत से रन लुटाए और ऑस्ट्रेलिया की जीत आसान कर दी थी.