न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट लगने की वजह से खेलने में सक्षम नहीं हैं। अब ऐसे में टीम इंडिया के मैनेजमेंट के इस फैसले से कई क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस हैरान हैं।
वहीं इस बात से टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी इन तीनों प्लेयर्स के चोटिल होने से काफी ज्यादा शॉक्ड हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि अगर ऐसी बात है तो कप्तान कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी क्यों नहीं दी। उनका कहना हैं कि विराट को इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताना चाहिए था।
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, क्या आज सुबह सब कुछ हुआ? क्योंकि विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की कोई जानकारी नहीं नहीं दी। रविंद्र जडेजा का टीम से बाहर होना भारत को एक बड़ा झटका है। साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ हुए सीरीज में भी जडेजा चोटिल हुए थे और उनकी जगह टीम में शामिल हुए अक्षर पटेल ने मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था।
NEWS - Injury updates – New Zealand’s Tour of India
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021
Ishant Sharma, Ajinkya Rahane and Ravindra Jadeja ruled out of the 2nd Test.
More details here - https://t.co/ui9RXK1Vux #INDvNZ pic.twitter.com/qdWDPp0MIz
वहीं इशांत शर्मा को कानपुर टेस्ट में फील्डिंग करते वक्त बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी। इस दौरान बीसीसीआई ने एक बयान जारी करके बताया था कि गेंदबाज ईशांत शर्मा के बाएं हाथ की उंगली में कानपुर में पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन चोट आ गई थी। इस वजह से वो मुंबई में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा, रहाणे भी कानपुर टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए थे। जहां वे बाएं हैमस्ट्रिंग में आए मामूली खिंचाव से जूझ रहे हैं। इस वजह से वे मुंबई टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसके अलावा जडेजा को कीवी टीम के खिलाफ कानपुर टेस्ट के दौरान दाएं कंधे में चोट लगी। यही नहीं उनके स्कैन के बाद मालूम हुआ कि उनके कंधे पर सूजन है, जिसके चलते वे मुंबई टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।