BREAKING NEWS

सरकारी बंगला खाली करने पर राहुल ने दी प्रतिक्रिया - नोटिस का करेंगे पालन ◾उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, माफिया अतीक समेत तीन दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा ◾स्मृति ईरानी का राहुल पर वार, बोलीं- PM की छवि बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन.... ◾भाजपा चुनावों में जीतती जाएगी, विपक्ष के हमले बढ़ते जाएंगे: संसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी◾उमेश पाल अपहरण केस में MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला, अतीक अहमद समेत तीन दोषी करार◾UP एक्सप्रेस-वे पर धार्मिक रैली निकालना पड़ा भारी,पुलिस ने किया केस दर्ज◾राजस्थान में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार को लेकर BJP नेता ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग◾काले कपड़े पहनकर आए सदन में कांग्रेस नेता, लोकसभा में जोरदार हंगामे के कारण कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित◾अखिलेश का BJP पर हमला, कहा- हाथरस रेप पीड़िता के परिवार को नौकरी के नाम पर ठगना 'मानसिक दुष्कर्म' से कम नहीं◾अयोग्यता विवाद पर भाजपा को करारा जवाब देने के लिए राहुल गांधी 5 अप्रैल को कर्नाटक का करेंगे दौरा ◾मुसलमानों द्वारा रामकथा सुनाने के आमंत्रण पर बोलें धीरेंद्र शास्त्री, 5 साल जिंदा रहा तो सब कहेंगे हरि-हरि◾ जामिया हिंसा मामला: 11 लोगों को बरी करने के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर HC कोर्ट में आज सुनवाई◾PM मोदी ने सांसदों को सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने की दी हिदायत ◾RSS प्रमुख से मिले नाराज मुस्लिम नेता, विशेष समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से खफा◾ राजधानी में एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, बढ़ रहा है पॉजिटिविटी रेट, डॉक्टर ने दिए ये संकेत◾तुच्छ लोगों की ओछी राजनीति : निष्कासन नोटिस पर कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी से कहा◾महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा, मुंब्रा में मनसे के कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर रोक◾BJP Parliamentary Meeting: संसदीय दल की बैठक में जेपी नड्डा ने किया PM मोदी का अभिनंदन◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ का किया दौरा ◾BJP ने बिल्कीस बानो के दोषियों के साथ किया मंच साझा, BRS ने अपराधियों को सम्मानित करने का लगाया आरोप◾

युजवेंद्र चहल पत्नी धनश्री संग दुबई में एन्जॉय कर रहे हैं हनीमून,देखें इस कपल की कुछ रोमांटिक तस्वीरें

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी कोरियोग्राफर धनश्री बीती 22 दिसंबर के दिन शादी के बंधन में बंध गए हैं। फिलहाल ये कपल दुबई में अपना हनीमून एन्जॉए कर रहे हैं। वहीं शादी के वक्त और उससे पहले भी दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई रही थी। 

दरअसल धनश्री और चहल दोनों के फैंस इस कपल की शादी के हर एक पल को देखना चाहते थे। इस वजह से दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। अब ये कपल दुबई में हैं,जहां से यह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं। 

युजवेंद्र चहल और धनश्री दोनों इस समय दुबई में अपना हनीमून एन्जॉए कर रहे हैं। ऐसे चहल और उनकी वाइफ दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में धनश्री जेब्रा प्रिंट की डे्रस पहनी हुई है। वहीं युजवेंद्र चहल व्हाइट टी शर्ट के साथ ग्रे शॉट्र्स और ओलिव ग्रीन जैकेट में बेहद हेंडसम लग रहे हैं। 

वहीं चहल ने कुछ इंस्टा स्टोरी भी शेयर की है जिसमें ये कपल खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहा है। बता दें धनश्री और युजवेंद्र चहल काफी लंबे वक्त से साथ हैं और पिछले दिनों ही इस जोड़े ने सात फेरे लिए हैं। 

गौरतलब है,युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी की फोटोज के बाद दोनों की हल्दी की फोटोज सामने आई थी। इन दोनों की फंक्शन में यह पति-पत्नी बेहद प्यार लग रहे थे।

 हल्दी सेरेमनी में दोनों ने पीले रंग के आउटफिट पहना था। वहीं इनकी रिसेप्शन पार्टी में शिखर धसन समेत कई करीबी लोगों ने शिरकत की थी।