ममता के ‘थप्पड़’ मारने के बयान पर बोली भाजपा- उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक चुकी है - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

ममता के ‘थप्पड़’ मारने के बयान पर बोली भाजपा- उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक चुकी है

NULL

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस की नेता एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी को ‘थप्पड़’ मारने के कथित बयान की निंदा की है और कहा है कि सुश्री बनर्जी को पता चल गया है कि उनके पैरों के नीचे की त्रमीन खिसक चुकी है तथा पूर्वी भारत में मोदी नाम की लहर भाजपा की सीटों में आश्चर्यजनक इजाफा करने जा रही है। भाजपा के उपाध्यक्ष वैजयंत पांडा एवं पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख अनिल बलूनी ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पांच चरणों के मतदान के बाद यह साफ हो गया है कि भाजपा का परिणाम 2014 की तुलना में ज़्यादा बेहतर होगा। जहां हमारी सीटें थीं वहां हम उन्हें बचा पायें हैं और पूर्वोत्तर एवं पूर्वी भारत में कई स्थानों पर अपनी सीटें बढ़ने जा रहे हैं।

mamata

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नाम की लहर आश्चर्यजनक है। पांच साल सत्ता में रहने के बाद भी 70 प्रतिशत से अधिक लोगों में स्वीकार्यता बनी रहना बड़ी अचरज वाली बात है। देश के विभिन्न भागों में मोदी लहर का असर साफतौर पर दिख रहा है। श्री पांडा ने कहा कि विपक्ष को भी यह दिखाई दे रहा है और इसीलिए वह परंपरा तोड़कर गाली गलौज पर आमादा हो गया है। प्रधानमंत्री को 51 से अधिक बार बेहद अभद, भाषा में गाली दी गयी है। यह लोकतंत्र में अशोभनीय बात है। प्रधानमंत्री ने अपनी सभा में जब अतीत के भ्रष्टाचार की बात की तो विपक्ष ने उन्हें दुर्योधन से लेकर पता नहीं कितने अपशब्दों से अपमानित किया है। उन्हें 23 मई को पता चल जाएगा कि कौन अर्जुन है और कौन दुर्योधन।

mamta

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह से श्री मोदी की जनसभाओं में भीड़ उमड़ रही है, उससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की सीटों में बड़ इजाफा होने वाला है। इससे सुश्री बनर्जी घबरा गयीं हैं। कभी वह राम नाम पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रहीं हैं और कभी प्रधानमंत्री को थप्पड़ मारने की। इस तरह की प्रतिक्रियाओं से साफ हो गया है कि सुश्री बनर्जी के पैरों की जमिन खिसक चुकी है। श्री बलूनी ने कहा कि भाजपा सुश्री बनर्जी के थप्पड़ वाले बयान की कड़ी निंदा करती है। सुश्री बनर्जी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री के खिलाफ मंगलवार को जो बयान दिये हैं, वे दुर्भाज्ञपूर्ण हैं।

राहुल का PM मोदी पर वार, कहा- गरीबों को नहीं चाहिए चौकीदार

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दल के अतीत के बारे में कुछ कहा तो वे गाली देने लगे। श्रीमती वाड्रा के बयान को हार की हताशा का परिणाम बताते हुए श्री बलूनी ने चुनौती दी कि कांग्रेस अपने अतीत को लेकर भाजपा से खुली बहस कर ले। क्या कांग्रेस बोफोर्स की दलाली, भोपाल गैस कांड के आरोपी यूनियन कार्बाइड के मुखिया एंडरसन को सुरक्षित भगाने, 1984 के सिखों के निर्मम संहार आदि की घटनाओं से पल्ला झाड़ सकती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आज प्रधानमंत्री को मानसिक रूप से असंतुलित कहा है। श्री बलूनी ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से राजनीति के स्तर को चौराहे पर ले गयी है, उसका परिणाम उसे मतगणना के दिन दिखायी देगा।

जनता इसका जवाब वोट के जरिये दे रही है। चुनाव के बाद बीजू जनता दल समेत कुछ नये दलों से तालमेल के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में श्री पांडा ने कहा कि चक्रवाती तूफान के बाद प्रधानमंत्री ने ओडिशा का दौरा किया और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ मिल कर राजनीति से परे हट कर लोगों के राहत एवं पुनर्वास के लिए काम करने का जज़्बा दिखाया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि आपदा आने के पहले ही केन्द, सरकार ने राज्य को धन भेज दिया था। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 30 टुकड़यिं भी भेजीं गयी। इससे किये गये उपायों के कारण तूफान के कारण हताहतों की संख्या बहुत कम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three − 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।