सैन्य जवानों पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री के कथित बयान की मोदी ने की आलोचना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के उस कथित बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने (कुमारस्वामी) कहा था
सैन्य जवानों पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री के कथित बयान की मोदी ने की आलोचना
Published on

सीधी (मध्यप्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के उस कथित बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने (कुमारस्वामी) कहा था, ''देश के लोग सेना में इसलिए जाते हैं क्योंकि उनके पास दो वक्त की रोटी खाने के लिए पैसा नहीं है।''

कर्नाटक के मुख्यमंत्री का नाम लिये बगैर मोदी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, '' राष्ट्र रक्षा के लिए लड़ना एवं राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित होना सम्मान की बात है। लेकिन कांग्रेस के समर्थन से सरकार चला रहे एक मुख्यमंत्री की बातें सुनकर आप चौंक जाएंगे।''

उन्होंने कहा, ''मुझे मालूम नहीं है कि नई सरकार (केन्द्र में) बनने के बाद मीडिया वाले कुछ लिख पाते हैं कि नहीं लिख पाते हैं, मुझे पता नहीं है। उनकी तकलीफ हो सकती है। उनका नेचर ही ऐसा है। इसलिए शायद यह बात न भी छपी हो। आगे भी छपे कि न छपे। मुझे भरोसा नहीं है।''

मोदी ने कहा, ''लेकिन मैं बता देता हूं। कर्नाटक के एक मुख्यमंत्री जहां सरकार कांग्रेस चलाती है, उस मुख्यमंत्री ने एक गंभीर प्रकार का बयान दिया है और न ही वह माफी मांग रहे हैं, न ही कांग्रेस पार्टी माफी मांग रही है, न कांग्रेस के नामदार माफी मांग रहे हैं और न ही उनके चेले-चपाटे कांग्रेस से सवाल पूछ रहे हैं।''

मोदी ने कहा, ''ये कांग्रेस कर्नाटक की जो सरकार चला रही है, उसके मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना में जो जवान जाते हैं, वे भूखे मरते हैं। दो टाइम खाने के लिए रोटी का पैसा नहीं है, इसलिए वे सेना में जाते हैं।''

उन्होंने कहा, ''मुझे बताइये, यह हमारे देश की सेना का अपमान है कि नहीं है। वीर जवानों का अपमान है कि नहीं है, उन वीर जवानों की माताओं का अपमान है कि नहीं है, जिन्होंने वीर बेटों को जन्म दिया।''

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com