रुद्रपुर में मोदी का विपक्ष पर निशाना, कहा- कांग्रेस सिर्फ नारे देती है और भूल जाती है - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

रुद्रपुर में मोदी का विपक्ष पर निशाना, कहा- कांग्रेस सिर्फ नारे देती है और भूल जाती है

रुद्रपुर में पीएम मोदी ने कहा, ये महामिलावटी लोग, आज कौन पाकिस्तान में ज्यादा पॉपुलर होगा, कौन पाकिस्तान में हीरो बनेगा इस स्पर्धा में लगे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों के लिए आज चुनावी जनसभा को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में संबोधित कर रहे है। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ और उत्तराखंड के रुद्रपुर की रैलियो में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

रुद्रपुर में पीएम मोदी ने कहा, ये महामिलावटी लोग, आज कौन पाकिस्तान में ज्यादा पॉपुलर होगा, कौन पाकिस्तान में हीरो बनेगा इस स्पर्धा में लगे हैं। उनके नाम की पाकिस्तान में तालियां बज रही हैं। क्या देश को हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान के? देश को सबूत चाहिए या सपूत चाहिए? पीएम ने कहा कि कांग्रेस चाहती तो करतारपुर साहिब आज भारत में होता। कांग्रेस ने जो देश के साथ किया, वही गरीबों-किसानों के साथ किया।

कांग्रेस सिर्फ नारे देती है और भूल जाती है, 4 पीढ़ी पहले जो वादा किया था वही वादा इस चुनाव में भी दोहरा रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हटाओ, गरीबी अपने आप हट जाएगी। कांग्रेस की वजह से ही गरीबी है, मोदी जो करता है मिशन के साथ करता है। PM ने कहा कि 2022 में देश में कोई भी परिवार बिना घर के नहीं होगा, ये मेरा वादा है।

उन्होंने कहा कि आज सेना को देश में ही बनी आधुनिक तोपें मिल रही हैं, आधुनिक हथियार मिल रहे हैं, बुलेट प्रूफ जैकेट मिल रही हैं। सेना ये सामान कांग्रेस की सरकार से मांग रही थी, उन्होंने कोई चिंता नहीं की, क्योंकि ध्यान सुरक्षा पर नहीं मलाई खाने पर था। रुद्रपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ये उत्तराखंड की धरती वीरों की भूमि है, ऐसी भूमि पर देश के चौकीदार को आशीर्वाद देने के लिए इतने सारे चौकीदार एक साथ निकल पड़े हैं।

उत्तराखंड के पूर्व सीएम, जो इस बार यहां से भी उम्मीदवार हैं, उनके पास केवल एक ही काम था, दिल्ली दरबार में उपस्थिति दर्ज कराना। उन्होंने बेरोजगारी या राज्य में युवाओं के सामने आने वाले अन्य मुद्दों की परवाह नहीं की, जिससे लोग राज्य से बाहर पलायन करने को मजबूर हुए। पीएम मोदी ने कहा, जब हम आतंकवादियों के घरों में घुसे और उन्हें मार डाला तो क्या हमारे जवानों की वीरता पर सवाल उठाना सही है? क्या हमारे सेना प्रमुख को गाली देना सही है? क्या लोग पाकिस्तान में सिर्फ हीरो बनने के लिए देश विरोधी बयान देने वालों को माफ कर देंगे?

मेरठ में बोले मोदी-एक तरफ है दमदार चौकीदार, दूसरी तरफ दागदारों की भरमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली चुनावी जनसभा को मेरठ में संबोधित करते हुए कहा कि भारत के लोग मन बना चुके हैं कि फिर एक बार हमारी सरकार बनने जा रही है। पीएम ने कहा कि यहां से अभियान की शुरुआत करने की एक वजह है, ये चुनाव एक नए सपने को पूरा करने का है वही सपना जो 1857 में यहां से शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री ने यहां पर शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी।

Meerut modi

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशान साधते हुए कहा, ”सपा का ‘श’, आरएलडी का ‘रा’ और बसपा का ‘बा’, मतलब ‘शराब’…सपा, आरएलडी , बसपा , ये ‘शराब’ आपको बर्बाद कर देगी।” सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए बहनजी ने जीवन के दो दशक लगा दिए उसी से उन्होंने हाथ मिला लिया, जिस दल के नेता गेस्ट हाउस में खत्म करना चाहते थे अब वो उनको साथी हो गए। उन्होंने कहा कि यूपी में तो सबकुछ बहुत जल्दी-जल्दी हो रहा था।

पिछले चुनाव में 2 लड़कों का खेल देखा और अब बुआ-बबुआ का खेल हुआ, ये भी बड़ा गजब है। उन्होंने कहा कि बोर्ड बदलने से दुकानें नहीं बदलती हैं। पीएम ने कहा कि यूपी की जनता 2014, 2017 से ज्यादा आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि ये लोग भारत को हमेशा कमजोर बनाकर रखना चाहते हैं। मैं इनसे जानना चाहता हूं कि किसके इशारे पर, किसको फायदा पहुंचाने के लिए आप लोग ऐसा कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, हमारे वैज्ञानिक अंतरिक्ष में उपग्रह की शूटिंग के परीक्षण की मांग कर रहे थे, उनकी सरकार (यूपीए) ने इस फैसले को भी स्थगित कर दिया। 21 वीं सदी के भारत को मजबूत बनाने और उसकी सुरक्षा के लिए, यह निर्णय बहुत पहले लिया जाना चाहिए था। लेकिन इसमें देरी होती रही। ”क्या हमें सबूत चाहिए या सपोट चाहिए? मेरे देश के सपूत ही मेरे देश के सबसे बड़ा सबूत है। जो सबूत मांगते हैं वह सपूत को ललकारते हैं”।

A-SAT को लेकर पीएम मोदी ने कहा, कुछ बुद्धिमान लोग ऐसे हैं, जब कल मैं A-SAT की बात करता था वो कंफ्यूज हो गए, समझे मैं थिएटर के सेट की बात कर रहा हूँ। अब ऐसे बुद्धिमान लोगों पर रोये या हसें, जिनको थिएटर का सेट और अंतरिक्ष में एंटी-सैटेलाइट मिशन, A-SAT का समझ तक नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा, आज पाकिस्तान में विरोधियों के नाम की तालियां बज रही हैं। इस देश को हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या फिर पाकिस्तान के हीरो चाहिए, हमें सबूत चाहिए या फिर सपूत चाहिए। हमारे देश ने पाकिस्तान में घुसकर जो किया अगर उसमें गड़बड़ी हो जाती, तो ये लोग मोदी को ही गाली देते। उन्होंने कहा कि आप आश्वस्त रहिए देश के ये चौकीदार को कोई नहीं झुका सकता है।

पीएम ने इस दौरान कहा कि सामान्य वर्ग को आरक्षण देने का फैसला भी हमारी सरकार ने दिया है, समाज का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है और देश का ऐसा कोई कोना नहीं है, जो विकास के हमारे इन कामों से छूटा हो। सबका साथ, स बका विकास की हमारी यही सोच है, जिसपर नए भारत का निर्माण हो रहा है।

पीएम मोदी बोले कि इन महामिलावटी लोगों की सरकार जब दिल्ली में थी तब देश में आए दिन बम धमाके होते थे, ये महामिलावटी आतंकियों को संरक्षण देते थे, ये आतंकियों की भी जात और उनकी पहचान देखते थे। उसके आधार पर तय करते थे कि आतंकी को बचाना है या सज़ा देनी है। एक तरफ है दमदार चौकीदार, दूसरी तरफ दागदारों की भरमार। एक तरफ सुशासन, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार। विपक्ष के पास न तो नीति है, न ही विचार है।

पीएम मोदी ने कहा, जब मैं बैंक के खाते खुलवाता था बुद्धिमान लोग भाषण करते थे, इस देश में बैंक ही नहीं हैं। जो लोग 70 साल में गरीबों का खाता ही नहीं खुलवा सके, वो कहते हैं तुम्हारे खाते में पैसे डालेंगे। उन्होंने कहा कि जो खाता नहीं खुलवा सकता है, वो खाते में डाल सकता है क्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए, गरीबों के घर में शौचालय दिए, पक्का घर दिया, बिजली कनेक्शन दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि एक एक तरफ दमदार चौकीदार है तो दूसरी ओर दागदारों की भरमार है। उन्होंने कहा कि इस देश में सिर्फ नारे लगाने वाली सरकारें बहुत देखी हैं लेकिन पहली बार एक ऐसी सरकार है जो अपने संकल्प को पूरा करना जानती है। जमीन हो, आसमान हो या फिर अंतरिक्ष, सर्जिकल स्ट्राइक का साहस, आपके इस चौकीदार की सरकार ने दिखाया है।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 5 साल पहले, जब मैंने आपका आशीर्वाद मांगा, तो आपने मुझे बहुत प्यार दिया। मैंने कहा था कि मैं आशीर्वाद और प्यार को ब्याज के साथ वापस कर दूंगा, और मैंने यह भी कहा था कि मैं अपने द्वारा किए गए काम का हिसाब दूंगा। साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा। ये दोनों काम साथ-साथ चलने वाले हैं। तभी तो होगा हिसाब बराबर।

पीएम मोदी ने कहा, आप तो जानते हैं मैं चौकीदार हूँ और चौकीदार कभी न-इंसाफी नहीं करता है। हिसाब होगा, सबका होगा, और बारी-बारी से होगा। ज़मीन हो, आसमान हो, या फिर अंतरिक्ष, सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने दिखाया। पीएम मोदी बोले कि एक तरफ नया भारत है तो दूसरी तरफ वंशवाद है, एक तरफ दमदार चौकीदार है तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है।

हमारा विज़न नए भारत होगा जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा और सम्मान हो। नए भारत में आतंकवादियों से सुरक्षा, भ्रष्टाचारियों से सुरक्षा होना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश ने सिर्फ नारे लगाने वाली सरकारें बहुत देखी हैं लेकिन पहली बार निर्णायक सरकार को देख रहा है।

जो काम कांग्रेस, SP और BSP के समय में रुका हुआ था वो अब मुमकिन : योगी

योगी ने कहा कि मोदी की अगुवाई में आज भारत अंतरिक्ष की दुनिया में भी महाशक्ति बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो काम कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के समय में जो काम रुका हुआ था वो अब मुमकिन है। उन्होंने यहां नारे लगाए मोदी है तो मुमकिन है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यकाल में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे नहीं बजने दिया जाता था। आपने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी में बीजेपी की सरकार बनाई तो प्रदेश की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त हो गई। पहले की सरकारें आपकी आस्था पर कुठाराघात करती थीं, आपको कावड़ यात्रा नहीं करने देती थीं। योगी ने यहां पर उत्तर प्रदेश 74 पार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारे भी लगवाए।

pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल से सटे भगवती कालेज में सैकड़ों परीक्षार्थी आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएस विवि) की परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए कॉलेज के कमरों को साउंड प्रूफ बनाया गया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने लोकसभा चुनाव लड़ने का जताया इरादा

जम्मू एवं कश्मीर में चुनावी बिगुल फूकेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जम्मू -कश्मीर में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि क्षेत्र में पार्टी के चुनाव प्रचार की भव्य शुरुआत गुरुवार को जम्मू शहर के बाहरी क्षेत्र भारवाल की डूमी पंचायत में मोदी की विजय संकल्प रैली से होगी।

प्रधानमंत्री यहां जनसभा स्थल पर शाम करीब 4.30 बजे पहुंचेंगे और भाजपा के दो उम्मीदवारों- जम्मू से जुगल किशोर शर्मा और उधमपुर से जितेंद्र सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। दोनों उम्मीदवार यहां से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। उधमपुर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल, जबकि जम्मू लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को चुनाव होने हैं। इसी बीच कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने वाली एडवांस सिक्योरिटी लीजन (एएसएल) टीम यहां तीन दिन पहले ही पहुंच चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।