Top 20 News 14-may : आज की 20 सबसे बड़ी खबरें - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

Top 20 News 14-may : आज की 20 सबसे बड़ी खबरें

उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विरूपित तस्वीर कथित रूप से पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा की

1. ममता की विरूपित तस्वीरन्यायालय ने भाजपा कार्यकर्ता को जमानत दी, उसे मांगनी होगी माफी 
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विरूपित तस्वीर कथित रूप से पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा की महिला कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को मंगलवार को जमानत दे दी। न्यायालय ने प्रियंका शर्मा को इस कृत्य के लिये माफी मांगने का निर्देश देते हुये यह भी कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी वहां खत्म हो जाती है जब वह दूसरे के अधिकारों का अतिक्रमण कर रही हो।

2. धूल भरी आंधी के बाद मेट्रो की मजेंटा लाइन पर सेवाएं प्रभावित 
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार रात धूल भरी आंधी के कारण मंगलवार को मेट्रो को कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा जिससे मजेंटा लाइन पर सेवाएं प्रभावित हुईं।

3. पाकिस्तान से आतंकवाद खत्म कर ‘मोदी प्रेम’ साबित करें इमरान : राजनाथ सिंह 
नयी दिल्ली, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के ‘नरेंद्र मोदी प्रेम’ पर सवाल खड़ा करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर सचमुच ऐसा है तो वह :इमरान: सुनिश्चित करें कि पाकिस्तान की धरती पर वह न तो आतंकवाद पैदा होने देंगे, न पनपने देंगे और न ही पलने देंगे।

4. स्टालिन ने ‘तीसरे मोर्चे’ को खारिज किया 
चेन्नई, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम के स्टाालिन ने मंगलवार को कहा लोकसभा चुनाव के पश्चात गैर-भाजपाई और गैर-कांग्रेस वाले ‘तीसरे मोर्चा’ के लिए कोई अवसर नहीं है पर इस संबंध में कोई निर्णय 23 मई को होने वाली मतगणना के बाद ही किया जा सकेगा।

5. मोदी की विपक्ष को चुनौती : साबित करो कि मैंने कोई बेनामी सम्पत्ति जुटाई 
बलिया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष को खुली चुनौती देते हुए मंगलवार को कहा कि ‘महामिलावटी लोग’ यह साबित करें कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में कोई बेनामी सम्पत्ति जमा की है।

6. अय्यर ने ‘नीच’ वाली टिप्पणी को सही ठहराया, भाजपा बिफरी तो कांग्रेस ने निजी विचार बताया 
नयी दिल्ली, महीनों की खामोशी के बाद कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर मंगलवार को उस वक्त फिर सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी ‘नीच’ वाली पुरानी टिप्पणी को सही ठहराया और दावा किया कि मोदी अब तक के सबसे ज्यादा ‘ऊटपटांग’ बयान देने वाले प्रधानमंत्री हैं।

7. मोदी मेरे पिता का अपमान करते हैं, लेकिन मैं उनके परिवार का अपमान नहीं करुंगा : राहुल 
उज्जैन, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरे पिता का अपमान करते हैं, दादी और परदादा के बारे में बोलते हैं लेकिन मैं उनके परिवार और उनके माता-पिता का अपमान कभी नहीं करुंगा।

8. कोलकाता हवाईअड्डे पर नौ घंटे बाद बहाल हुईं सामान्य सेवाएं : अधिकारी 
कोलकाता, कोलकाता हवाई अड्डे पर ‘चेक-इन’ प्रणाली सोमवार को तकनीकी खामी के कारण करीब नौ घंटों तक बाधित रहने के बाद बहाल कर ली गई। तकनीकी खामी की वजह से सैकड़ों यात्रियों को परेशानी हुई।

9. मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए रूपाणी ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मंगलवार को उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर गये और वहां बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की कामना की

10. केरल में चार जून को दस्तक दे सकता है मानसून
मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी कंपनी स्काईमेट ने मंगलवार को कहा कि केरल में चार जून को मानसून दस्तक दे सकता है, जो देश में बारिश के मौसम की आधिकारिक शुरुआत होगी।

11. जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल की टीम ने जैश-ए-मोहम्मद के एक वांछित आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आतंकवादी की पहचान अब्दुल मजीद बाबा के रूप में हुई है।

12. भारत ने लिट्टे पर प्रतिबंध और 5 साल के लिए बढ़ाया
भारत सरकार ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की वर्ष 1991 में हत्या के लिए जिम्मेदार श्रीलंकाई आतंकवादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) पर प्रतिबंध की अवधि और पांच वर्षो के लिए बढ़ाने की घोषणा की।

13. एमएनएम ने ‘हासन की जीभ काटने’ संबंधी टिप्पणी करने वाले मंत्री को हटाने की मांग की
मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) ने मंगलवार को तमिलनाडु के उस मंत्री को हटाने की मांग की जिन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख कमल हासन की टिप्पणी के लिए उनकी जीभ काट देनी चाहिए।

14. अमेरिका में दो विमान आपस में टकराए, पांच की मौत 
वाशिंगटन, अमेरिका के अलास्का में पानी में उतरने में सक्षम दो विमान हवा में आपस में टकरा गए जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य लापता है। इन विमानों में क्रूज पोत के पर्यटक सवार थे।

15. श्रीलंका में सांप्रदायिक दंगे के बाद कर्फ्यू लागू, कई गिरफ्तार 
कोलंबो, श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में बहुसंख्यक सिंहली समुदाय के लोगों द्वारा दुकानों और वाहनों को आग लगाये जाने की घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद देश के कई हिस्सों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया और इस संबंध में मंगलवार को कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।

16. चांगवोन शाटगन विश्व कप में महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में शगुन का उम्दा प्रदर्शन 
नयी दिल्ली, शगुन चौधरी 75 में से 65 अंक हासिल करके कोरिया के चांगवोन में चल रहे आईएसएसएफ शाटगन विश्व कप में महिलाओं की ट्रैप निशानेबाजी क्वालीफायर में 34वें स्थान पर रही।

17. भारत की जीएस लक्ष्मी आईसीसी मैच रेफरी पैनल में शामिल होने वाले पहली महिला बनी 
दुबई, भारत की जीएस लक्ष्मी आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली पहली महिला बन गयी हैं और वह तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी सेवाएं दे सकती हैं।

18. थोक मुद्रास्फीति अप्रैल में घटकर 3.07% पर; खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेजी जारी 
नयी दिल्ली, खाद्य पदार्थों के महंगे होने के बावजूद विनिर्माण वस्तुओं और ईंधन की कीमतों मे नरमी से अप्रैल महीने में थोक मुद्रास्फीति गिरकर 3.07 प्रतिशत पर आ गई। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

19. शेयर बाजार में नौ दिन की गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 228 अंक चढ़ा 
मुंबई, शेयर बाजारों में पिछले नौ कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया। फार्मा, बैंकिंग और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लाभ बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 228 अंक सुधर गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 74 अंक का लाभ रहा।

20. बदरीनाथ धाम में रूक—रूक कर हो रही बारिश
बदरीनाथ धाम में रूक—रूक कर हो रही बारिश से ठंड हो गयी है जिससे राहत दिलाने के लिये अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को साथ में गर्म कपडे लाने की सलाह दी जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।