रिकॉर्ड सुरक्षित रखें, जांच स्थगित रखें : PM की सुरक्षा चूक मामले पर SC का निर्देश - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

रिकॉर्ड सुरक्षित रखें, जांच स्थगित रखें : PM की सुरक्षा चूक मामले पर SC का निर्देश

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केन्द्र और पंजाब सरकार से कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे में हुई सुरक्षा चूक की जांच स्थगित कर दें और पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केन्द्र और पंजाब सरकार से कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे में हुई सुरक्षा चूक की जांच स्थगित कर दें और पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया कि वह तत्काल सभी संबंधित रिकॉर्ड/दस्तावेजों को सुरक्षित रखें।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने भटिंडा के पुलिस अधीक्षक और पांच अन्य को जारी किया कारण बताओ नोटिस 
अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस चूक के संबंध में भटिंडा के पुलिस अधीक्षक अजय मालुजा और पांच अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण की अध्यक्षता वाली पीठ का यह निर्देश ऐसे दिन पर आया है जब सुरक्षा चूक मामले की जांच की रही केन्द्र की टीम फिरोजपुर, पंजाब गई थी और बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के सुरक्षा इंतजाम के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से मिली।
पंजाब में सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के कुछ पुलिस अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
150 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
साथ ही पंजाब सरकार ने केन्द्र को एक रिपोर्ट सौंप कर बताया है कि 150 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
केन्द्र ने पंजाब की कांग्रेस नीत सरकार पर सुरक्षा चूक का लगाया आरोप 
फिरोजपुर में किसानों द्वारा मार्ग अवरुद्ध किए जाने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक रूका रहा था। घटना के बाद प्रधानमंत्री पंजाब में रैली सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लिए बगैर ही लौट आए थे। केन्द्र ने पंजाब की कांग्रेस नीत सरकार पर सुरक्षा चूक का आरोप लगाया और इस संबंध में तत्काल रिपोर्ट देने को कहा था।
जांच के लिए केन्द्र और राज्य दोनों ने उच्च-स्तरीय समितियों का किया गठन 
इस मामले में जांच के लिए केन्द्र और राज्य दोनों ने उच्च-स्तरीय समितियों का गठन किया है। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केन्द्र और राज्य दोनों से सोमवार तक जांच को स्थगित करने को कहा है। उस दिन न्यायालय में इससे जुड़े मामले पर सुनवाई होनी है।
न्यायमूर्ति रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने कहा, ‘‘पक्षों के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनीं। दी गई दलीलों को ध्यान में रखते हुए और चूंकि यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा मामला है और अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए… पहले कदम के रूप में हमें उचित लगता है कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया जाए।’’
पीठ ने कहा कि रजिस्ट्रार जनरल के इस काम में केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के महानिरीक्षक या उससे ऊंचे रैंक के अधिकारी मदद करेंगे और राज्य सरकार, पुलिस तथा केन्द्रीय एजेंसियों से सभी संबंधित दस्तावेज सुरक्षित रखेंगे।
न्यायालय ‘लॉयर्स वॉयस’ द्वारा सुरक्षा चूक की गहन जांच का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा था।
सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने जांच में NIA को शामिल करने का किया अनुरोध 
सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने जांच में एनआईए को शामिल करने का अनुरोध किया क्योंकि इसमें ‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों’ के शामिल होने की आशंका है और यह अपने-आप में दुर्लभ मामला है जो ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी’ का कारण बन सकता है।
तीन सदस्यीय समिति PM मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई घटना के संबंध में पूरी जानकारी जुटा रही है –  सूत्र
सूत्रों ने बताया कि केन्द्र गृह मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को गठित तीन सदस्यीय समिति प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई घटना के संबंध में पूरी जानकारी जुटा रही है।
इस समिति का नेतृत्व मंत्रिमंडल सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) सुधीर कुमार सक्सेना कर रहे हैं। इसमें खुफिया ब्यूरो के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह और विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के महानिरीक्षक एस. सुरेश, दो अन्य सदस्य के रूप में शामिल हैं।
कोहरे और ठंड के बीच टीम शुक्रवार की सुबह फिरोजपुर में पयारयाण फ्लाईओवर के पास पहुंची और पंजाब पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की।
फ्लाईओवर पर करीब 45 मिनट रूकने के बाद टीम वहां से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित बीएसएफ की छावनी में गई। वहां टीम ने प्रधानमंत्री के काफिले की सुरक्षित यात्रा के लिए जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की।
सूत्रों ने बताया कि इसबीच, पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सुरक्षा चूक के बारे में पत्र लिखकर पूरे घटनाक्रम का ब्योरा दिया और बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। राज्य सरकार ने रिपोर्ट में बताया है कि कथित सुरक्षा चूक की जांच के लिए उसने अपने स्तर पर भी दो सदस्यीय समिति का गठन किया है।
भाजपा के नेताओं ने सुरक्षा चूक को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी नीत सरकार पर साधा निशाना 
शुक्रवार को भाजपा के नेताओं ने सुरक्षा चूक को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी नीत सरकार पर निशाना साधा जबकि कांग्रेस ने इसे कमतर करके देखा।
खट्टर ने पंजाब की चरनजीत सिंह चन्नी नीत सरकार को बर्खास्त करने की मांग की
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब की चरनजीत सिंह चन्नी नीत सरकार को बर्खास्त करने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
भाजपा प्रधानमंत्री की रैली में कम लोगों के जुटने की ‘बेइज्जती’ से बचने के लिए इस घटना की रट लगाए हुए है – नवजोत
कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि भाजपा प्रधानमंत्री की रैली में कम लोगों के जुटने की ‘बेइज्जती’ से बचने के लिए इस घटना की रट लगाए हुए है।
अखिलेश यादव ने कसा तंज – खाली कुर्सियां देखकर उन्हें अच्छा लगता
वहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा, ‘‘पंजाब के लोगों और किसानों को प्रधानमंत्री को मंच तक पहुंचने देना चाहिए था… खाली कुर्सियां देखकर उन्हें अच्छा लगता।’’
अनुराग ठाकुर ने सुरक्षा चूक मामले में  कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया
वहीं, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुरक्षा चूक मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया।
हाजी अली की दरगाह पर प्रधानमंत्री की सलामती की दुआ की – नकवी
अल्पसंख्यक मामलों के केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुंबई में हाजी अली की दरगाह पर प्रधानमंत्री की सलामती की दुआ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।