BREAKING NEWS

भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾

पति की संपत्ति के लिए 2 पत्नियों का सड़क के बीच मारपीट, स्थानिय लोगों ने कहा कलयुग है

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां जिले में पति के सामने दो पत्नियां बीच चौराहे पर आपस में भिड़ गईं, जिसके बाद चौराहा रण के रूप में तब्दील हो गया। बरखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी राम निवास की शादी जहानाबाद इलाके के गांव बालपुर पट्टी निवासी लक्ष्मी से हुई थी। कुछ समय बाद राम निवास का उसकी पत्नी लक्ष्मी से आए दिन झगड़ा हुआ करता था, जिसकी वजह से लक्ष्मी अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई।

पहली पत्नी से नाराज पति ने की दूसरी शादी  

लक्ष्मी के मायके जाने से नाराज राम निवास ने कटरा मधुपुरे की रहने बाली हसमुखी से शादी कर ली, लेकिन जैसे ही राम निवास की पहली पत्नी लक्ष्मी को यह बात पता चली कि राम निवास ने पूरी संपत्ति हसमुखी के नाम कर दी है तो लक्ष्मी बरखेड़ा अपने बच्चों के साथ संपत्ति में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गई। उधर, ब्लॉक चौराहे पर जैसे ही लक्ष्मी ने पति और दूसरी पत्नी को देखा तभी पति के सामने ही दूसरी पत्नी के साथ पहले तो जमकर कहासुनी हुई और बाद में देखते-देखते ही दोनों में बीच चौराहा पर मारपीट होने लगी।

घंटों लड़ती रही महिलाएँ

मारपीट और दोनों बीबियों के बीच कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन पास में चौराहा पर खड़ी पुलिस के कानों में जू तक नहीं रेंगी। पुलिस मुकदर्शक बनी रही। हाईवे पर जाम लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पति सहित दोनों बीबियों को थाने ले गई। आरोप है कि पुलिस ने सांठ-गांठ करके मामले को रफा-दफा कर दिया। 

पहली पत्नी दर-दर भटकने को मजबूर

उधर, राम निवास ने दूसरी पत्नी हसमुखी के नाम पूरी जायदाद नाम कर दी है। अब पहली पत्नी अपने बच्चों को लेकर अपने हक की खातिर दर-दर भटकने को मजबूर है। आरोप है कि लक्ष्मी के ससुर उस पर बुरी नियत रखते थे, जिसकी वजह से वह ससुराल छोड़कर मायके चली गई थी, लेकिन उसके मायके जाने की सजा ने उससे जायदाद का हक छीन लिया। फिलहाल अपने बच्चों को लेकर अफसरों की दहलीज पर फरियाद लेकर न्याय की आस में बैठी है।