BREAKING NEWS

आज का राशिफल (22 मार्च 2023)◾Earthquake: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके अफगानिस्तान रहा केंद्र , 6.6 रही तीव्रता◾आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾

लखीमपुर खीरी के बाद चित्रकूट में दलित लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, युवती को घर से उठाकर ले गए आरोपी

लखीमपुर खीरी के निघासन में दो नाबालिग बहनों के साथ हुई घटना के बाद चित्रकूट में एक दलित परिवार की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने तीन लोगों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। इस मामले में भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पर सपा विधायक ने नाराजगी जताई है। 

लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म 

दरअसल, सीतापुर चौकी के एक गांव के दलित परिवार का आरोप है कि देर रात दो बजे तीन लोग आए। वो लड़की को घर से निकालकर ले गए। इसके बाद बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर घायल अवस्था में फेंक दिया। 16 घंटे बाद रामघाट के पास बेटी बेहोश मिली। लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। बेटी की हालत बेहद गंभीर थी। शरीर पर कई जगह दांत काटने के निशान थे। घायल अवस्था में परिजन बेटी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि यहां की महिला पुलिस बिना परिवार के किसी सदस्य की मौजूदगी में पीड़िता का अपने हिसाब से बयान लेने में जुट गई। 

सपा विधायक का पुलिस पर आरोप 

घटना की सूचना पर समाजवादी पार्टी के सदर विधायक अनिल प्रधान जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी के बिना बयान का वीडियो बनाने पर आपत्ति जताई। सपा विधायक पुलिस अधिकारियों से काफी नाराज थे। सपा विधायक का आरोप है कि पुलिस दलितों पर अत्याचार के मामलों को गंभीरता से लेने की बजाय उन्हें छिपाने में लगी है। विधायक ने पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग की। खबर है कि तहरीर भी पीड़िता के पिता के हस्ताक्षर के बिना ली गई है। उधर, चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा का कहना है कि लड़की कुछ लोगों के साथ गई थी। वे उसे राजापुर ले गए। इसके बाद सीतापुर वापस चले गए।