BREAKING NEWS

भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾

बागपत : वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जिलाधिकारी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश 25 दिसंबर (रविवार) को बागपत में जिलाधिकारी राजकमल यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाया तथा कलेक्ट्रेट सभागार में अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि, आज का दिन हम सबको अपने कर्तव्यों के प्रति सत्य निष्ठा ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की सीख देता है।
आगे उन्होंने कहा कि, हमें जो कार्य मिले उसे अपने स्तर पर तत्काल निस्तारित कर देना चाहिए। हमें शासकीय सेवा करने का जो अवसर प्राप्त हुआ है जिस व्यक्ति को हम से कार्य कर आने की उम्मीद है अगर वह नियमानुसार है तो उस कार्य को लंबित ना रखा जाए।
सुशासन के प्रति कर्मचारियों को जागरूक किया
जिलाधिकारी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में सुशासन सप्ताह ‘प्रशासन चला गांव की ओर’ कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें आयुष्मान कार्ड का बनाया जाना एवं वितरण,कोविड टीकाकरण,प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना,स्वच्छ शौचालय,पेयजल की उपलब्धता,गावों की सफाई तथा सैनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था,उज्जवला योजनान्तर्गत गैस कनेक्शन दिये जाने की व्यवस्था,खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण।,विधवा पेंशन/ वृद्धावस्था पेंशन / दिव्यांग जन पेंशन, आय, जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र,पटा एवं विरासत दर्ज कराना, कन्या सुमंगला योजना,गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु सामूहिक विवाह योजना,शादी अनुदान योजना के प्रार्थना पत्र, पारिवारिक लाभ योजना शामिल हैं। इसके अलावा सभी विकासखंड, तहसील स्तर व जिला मुख्यालय पर भी स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस को ‘सुशासन दिवस’ के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने सुशासन के प्रति कर्मचारियों को जागरूक किया और उन्हें सुशासन की परिभाषा भी बताई।