बजट विकासोन्मुखी,अर्थ व्यवस्था एवं संतुलित विकास की ओर अग्रसर करने वाला है : CM योगी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

बजट विकासोन्मुखी,अर्थ व्यवस्था एवं संतुलित विकास की ओर अग्रसर करने वाला है : CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधान परिषद में बजट भाषण के दौरान कहा कि प्रदेश का बजट विकासोन्मुखी अर्थ व्यवस्था एवं संतुलित विकास की ओर अग्रसर करने वाला है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधान परिषद में बजट भाषण के दौरान कहा कि प्रदेश का बजट विकासोन्मुखी अर्थ व्यवस्था एवं संतुलित विकास की ओर अग्रसर करने वाला है। 
श्री योगी गुरुवार को परिषद में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट पर भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 2017-18 से लेकर 2020-21 तक प्रेश चार बजटों में राशि प्रतिवर्ष बढ़या गया है। उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता की आकांशाओं की पूर्ति के अनुरुप हर एक तबके का हम प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि ये चीजे बजट में दिखनी भी चाहिए,क्योंकि जब हम लोग सार्वजनिक जीवन में कार्य करते हैं तो सदैव इस बात का ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि खासतौर पर हम जैसे लोगों ने सार्वजनिक जीवन में सेवा को एक माध्यम के रुप में चुना है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा ध्यान इस बात पर रहता है कि आर्थिक योजनाओं का लाभ नीचले दबके तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि अपने चारों वर्ष के बजट प्रस्ताव के माध्यम से प्रदेश के समग, एवं संतुलित विकास को आगे बढ़ने का कार्य किया है। 
श्री योगी ने बजट चर्चा में कहा कि यह बजट रोजगार सृजन करने के साथ-साथ विकासोन्मुखी भी है। उन्होंने कहा कि सदन में बजट पर सकारात्मक चर्चा हो रही है। वर्ष 2015-16 में प्रदेश का बजट 3,02,687.32 लाख करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 5,12,860.72 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसा विकास के प्रति सरकार की सकारात्मक सोच और नेक नीयत के कारण सम्भव हुआ है। यह सरकार के विजन और विकास के प्रति सकारात्मक सोच के कारण सम्भव हुआ है। 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिना भेदभाव के समाज के प्रत्येक तबके तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने, बुनियादी ढांचागत विकास और औद्योगिक निवेश के साथ-साथ समग, विकास की परिकल्पनाओं को आगे बढ़ने की दिशा में जो कार्य प्रारम्भ हुए हैं, उसका परिणाम है कि प्रदेश में हर क्षेत्र में, पिछले तीन वर्षों के दौरान नयापन देखने को मिला है और लोगों के मन में विश्वास जागृत हुआ है। सही अर्थों में यह बजट ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के प्रतीक के रूप में देखने को मिला है।
श्री योगी ने कहा कि बजट लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए टीमवर्क से काम किया है और उसके परिणाम भी सकारात्म आये। उन्होंने इस साल का बजट युवाओं को केन्द्रित करते हुए सदन में पेश किया गया है। हम इस बारे में गौरव की अनुभूति करते हैं कि दुनिया में भारत सबसे युवा देश के रुप में माना जाता है तथा देश में उत्तर प्रदेश सबसे युवा राज्य के रुप में जाना जाता है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए सरकारी नौकरी और निकाली जा रही हैं तथा पिछले ढाई वर्षों के दौरान दो लाख 81 हजार से अधिक युवकों को नौकरियां दी गई है। जिसमें 1.37 लाख से अधिक पुलिस और पीएसी में भर्ती की गई है। उन्होंने कहा कि 42 हजार 500 शिक्षकों की भर्ती की गई है। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ढांचागत विकास होने पर पडोसी राज्यों के सहित नेपाल से हमारी गतिविधियां बढ़ है। उन्होंने कहा कि पहली बार वर्ष 2017 में अयोध्या में दीपोत्सव’ कार्यक्रम किया गया और 51 हजार दीपक जलाये थे, लेकिन वह दीपक अयोध्या में उस समय नहीं मिल पाये और हमे पूरे प्रदेश से दीपक मंगवाने पडे,लेकिन पिछले वर्ष अयोध्या में ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम किया तो 05 लाख 51 हजार दीप जलाए गए,जो इसी जिले में निर्मित किए गए थे। 
श्री योगी ने कहा कि जिलों में वृद्धिदर बढाना है तो हमे निर्यात पर ध्यान होगा। इस लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक जिला एक उत्पाद योजना, किसानों के उत्पाद एवं आम की खेती आदि के निर्यात के लिए कार्य योजना बनाई है। इसके लिए प्रत्येक जिले में निर्यात हब बनाने की तैयारी की जा रही है। वर्तमान में प्रदेश से सर्वाधिक निर्यात आम का होता है। उन्होंने कहा कि इस कार्ययोजना को आगे बढ़ दिया है तथा गोरखपुर के लिए टेराकोटा मिट्टी के खिलोनों के लिए चिन्हित किया गया है, जिससे हाथी,घोडा जैसे खिलोने बनाये जाते थे। 
उन्होंने दीपावली के अवसर पर चीन से आने वाली गौरी गणेश की मूर्तियों के स्थान पर अब यहां टेराकोटा से बनाई जा रही हैं और उनके लिए बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुम्हारों के लिए सौलर चाक उपलब्ध कराये जा रहे हैं तथा अप्रैल से जून तक हर तालाब से मिट्टी निकालने की उनके छूट दी गई है। इससे कुम्हारों को जहां एक ओर मिट्टी मिलेगी वहीं दूसरी ओर जल संरक्षरण अधिक होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण,गोवंश एवं जल संरक्षण के लिए हानिकारक होने के कारण इसके इस्तेमाल पर हमने प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने अपने बजट भाषण से केन्द्रीय योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान, आयुष्मान भारत योजना तथा अन्य योजनाओं के माध्यम से समाज के प्रत्येक तबके के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सात जिलों में पुलिस लाइन की व्यवस्था तक नहीं थी वहां हमने जमीन एवं धनराशि की व्यवस्था करावाई। इसके अलावा थाने,पुलिस लाइन चौकी पर पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की जा रही है। पुलिस जवानों को मिलने वाले भत्ते देने की व्यवस्था इस सरकार ने शुरु की है। 
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ या डयूटी के दौरान या दुर्घटना में घायल हुए जवान के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठायेगी। इसके साथ ही वेतन के बराबर असाधारण पेंशन की सुविधा जवान को सरकार द्वारा देने की व्यवस्था की है। इसके कारण प्रदेश में अच्छा वातावरण बना है तथा अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस की नीति अपनाने से अब लोगों को लगने लगा है कि हम ठीक दिशा में काम कर रहे हैं। 
श्री योगी ने कहा कि सरकार प्रदेश में सुरक्षा का बेहत्तर वातावरण तैयार कर अधिक से अधिक निवेश के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारी विराट सोच का परिणाम है कि गंगा यात्रा, डिफैंस एक्पो,राष्ट्रीय युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम प्रदेश में सफलता पूवर्क आयोजित किए। उन्होंने कहा कि इससे पहले हमनें कुम्भ का आयोजन किया तथा प्रवासी भारतीय दिवस एवं इन्वेस्ट संमिट जैसे आयोजन सरकार की सकारात्क सोच के साथ विकास की दिशा में आगे बढ़गे। 
उन्होंने कहा कि सभी फोकस सेक्टरों के लिए अलग-अलग पॉलिसी बनायी गई है। राज्य में एयरपोर्ट विकसित हो रहे हैं। अयोध्या के लिए एक बड़ एयरपोर्ट के निर्माण की कार्यवाही आगे बढ़यी गई है। 
इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेण्ट, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर और बलिया लिंक-वे के निर्माण से प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क तैयार होगा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्युत सब स्टेशन निर्माण, फीडर सेप्रेशन तथा अन्य छूटे हुए क्षेत्रों में विद्युतीकरण के कार्य को आगे बढ़ने के लिए 34 हजार 543 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गई है। उन्होंने कहा कि मैं सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करता हॅ कि आपने इस पूरी चर्चा में भाग लिया। उसके बाद सदन की बैठक भोजनावकाश के लिए तक के लिये स्थगित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + ten =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।