भाजपा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान कहा कि नए कृषि कानूनों के द्वारा देश के अन्नदाता किसानों के जीवन में आशा और समृद्धि का बीजारोपण हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस अवसर पर उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया और उनको श्रद्धांजलि दी। योगी आदित्यनाथ इसके बाद मोहनलालगंज में किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का प्रारंभ अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। मोबाइल फोन हर किसी के हाथ में आ जाए, इस परिकल्पना को भी साकार प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। मैं अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नए कृषि कानूनों के द्वारा देश के अन्नदाता किसानों के जीवन में आशा और समृद्धि का बीजारोपण हो रहा है। यह कानून किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने, किसानों की आय बढ़ाने एवं उन्हें उन्नत जीवन स्तर प्रदान करने का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि "किसानों की खुशहाली का काम पहले भी किया जा सकता था लेकिन पिछली सरकारों के पास फुर्सत नहीं थी। सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर परिवार, जाति के आधार पर भेदभाव करना जिन्होंने इसे अपने राजनीतिक जीवन का उद्देश्य बना दिया हो, आप उनसे क्या उम्मीद करते हैं?"