लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

राम मंदिर ने BJP के नाम की सीट? जानें योगी के अयोध्या से चुनावी समर में उतरने से पूर्वांचल में क्या होगा असर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। मगर राजनीति के जानकार मानते हैं कि योगी यदि अयोध्या से चुनाव के रणक्षेत्र में उतरते हैं तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में इसका व्यापक असर, खासकर अवध और पूर्वांचल क्षेत्र में पड़ना तय है।
BJP योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने के फैसले का कर रही इंतजार
अवध क्षेत्र में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को कहा कि वह बड़ी बेसब्री से योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों ‘अयोध्या’ शाश्वत शब्द बन गया है। पिछले दो सालों से प्रदेश की राजनीति अयोध्या के इर्द गिर्द घूमती नजर आयी है जिसका श्रेय योगी आदित्यनाथ को जाता है।
जानिए पूर्वांचल में कहां-कहां होगा असर?
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक अगर योगी अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो इसका असर अवध क्षेत्र और पूर्वांचल के जिलों बस्ती, संतकबीर नगर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, कुशीनगर, गोरखपुर, बहराइच, देवरिया और महाराजगंज मे पड़ना तय है। यह बिल्कुल वैसे ही जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संसदीय क्षेत्र वाराणसी को चुना था और भाजपा के पक्ष में जिसका व्यापक असर पूर्वांचल में पड़ा है।
योगी को अयोध्या से चुनावी समर में उतरना होगा
उनका कहना है कि जाति के सम्मान और उपेक्षा का हवाला देकर दलबदलू मंत्री एवं विधायक भले ही भाजपा से किनारा कर लें, मगर इसका जवाब देने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनावी समर में उतरना होगा। जानकार मानते है कि इस फैसले से अगड़ और पिछड़ जाति के बजाय धर्म की राजनीति को लाभ मिलेगा जो भाजपा के पक्ष में जायेगा।
सुगबुगाहट से पूर्वांचल में भाजपा कार्यकर्ताओं का चरम पर उत्साह 
मुख्यमंत्री योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट से पूर्वांचल में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं का उत्साह चरम पर है। भाजपा से अयोध्या के मौजूदा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी कह चुके हैं कि अगर योगी यहां से चुनाव लड़ते हैं तो उनके लिए वह अपनी सीट छोड़ देंगे। अयोध्या विधानसभा सीट भाजपा के लिए नाक का सवाल है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस सीट पर कब्जा किया था।
राम मंदिर की लहर ने इस सीट को किया भाजपा के नाम 
1991 से पहले तक इस सीट को कभी जनता दल तो कभी कांग्रेस ने हासिल किया लेकिन राम मंदिर की लहर ने इस सीट को भाजपा के नाम कर दिया। पहली बार भाजपा से 1991 में पार्टी उम्मीदवार लल्लू सिंह ने यहां भगवा लहराया। 2012 में भाजपा को मुंह की खानी पड़ और सपा ने इसने अपने नाम कर लिया लेकिन फिर 2017 में योगी-मोदी लहर में वेद प्रकाश गुप्ता ने यहां फिर से भाजपा का परचम लहरा दिया था।
पिछले चुनाव में बस्ती मंडल की सीटें थी BJP के नाम 
पिछले चुनाव में बस्ती मंडल की 13 विधानसभा सीटों में से भाजपा के पास 12 सीटें थी। एक सीट अपना दल के पास थी। अभी तक अपना दल से भाजपा के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है इसलिए सपा खेमे की नजर अपना दल की ओर भी लगी हुई है। विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 03 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर तथा बस्ती मंडल के सातों जिलों के डेढ़ करोड़ से अधिक मतदाता अपने अपने जनप्रतिनिधियों को चुनेंगे। 
जानें कब और कितनी सीटों पर होगा चुनाव 
गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सिध्दार्थनगर एवं संतकबीर नगर जिले के एक करोड़ 54 लाख 51 हजार 251 मतदाता 41 विधानसभा सीटों के लिये अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे। इन सात जिलों में तीन मार्च को मतदान होगा। इसके लिये चार फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो 11 फरवरी तक चलेगी। 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 फरवरी है। 
गोरखपुर और बस्ती मंडल की 41 विधान सभा सीटों पर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गयी हैं। बसपा ने अभी तक यहां कोई जनसभा नहीं की है जबकि आम आदमी पार्टी, सुहेलदेव समाज पार्टी और निषाद पार्टी पहले से ही दोनो मंडलों में अपने वोट बैंक को मजबूत करने में लगी हैं।

UP: विकास-रोजगार जैसे मुद्दों से इतर जाति और धर्म की राजनीति में उलझ रहा है विधानसभा का चुनाव!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।