उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में दो नाबालिग दलित बहनों का शव बीते दिन पेड़ से लटका मिला था। जिसके बाद अब इस मामले में सियासत शुरू हो गई है। अब तक पुलिस ने 6 लोगों को अरेस्ट किया है और उनसे पूछताछ हो रही है। बढ़ते विवाद को देखते हुए यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी बयान जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले डिप्टी सीएम ने घटना की घोर निंदा की और बताया कि दोनों बहनों को गला दबाकर मारा गया है। शव को पेड़ से लटकाने से पहले आरोपियों ने फोन करके दो और लोगों को बुलाया था। उसके बाद इस दुखद घटना को अंजाम दिया गया। इस पूरे मामले में सरकार ऐसी कठोर कार्रवाई करेगी कि आने वाली पीढ़ियों की ऐसी घटना करने से पहले रूह कांपेगी। सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है।"
उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए आदेश
बता दें डिप्टी सीएम ने बताया कि मामले को फास्टट्रैक पर चलाया जाएगा, ताकि आरोपियों को सजा मिल सके। इसके साथ ही पाठक ने अधिकारियों को मामले की गंभीरता समझने के लिए कहा है। क्योंकि, मामला काफी संवेदनशील है। पाठक ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का यकीन दिलाया है।
हम आपकों बता दें, इस घटना पर कई नेताओं ने दुःख व्यक्त किया है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इसकी मांग की है। पुलिस अधिकारी भी मामला की जांच में जुटे हुए है।