BREAKING NEWS

आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾कांग्रेस का भाजपा IT cell पर पलटवार, कहा- PM मोदी ने देश में खड़ी की जुमलेबाजी की इमारत◾केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य प्रति भेदभावपूर्ण व्यवहार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी ममता बनर्जी◾

लखीमपुर हिंसा: तीन किसानों की अंत्येष्टि, एक के दोबारा पोस्टमार्टम की मांग प्रशासन ने मानी

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में लखीमपुर खीरी में रविवार को प्रदर्शन के दौरान तेज रफ्तार एसयूवी से कथित तौर पर कुचले गये चार किसानों में से तीन का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया जबकि एक मृतक के परिजन शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग करते हुए उसका दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया। 

दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मिली अनुमति 

परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मनाने अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के एक अधिकारी और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्‍ता राकेश टिकैत भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच प्रशासन ने गुरविंदर के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुमति दे दी है। लखनऊ से पोस्टमार्टम विशेषज्ञों की एक टीम मंगलवार शाम हेलीकॉप्टर से बहराइच पुलिस लाइन पहुंची। 

राकेश सिंह टिकैत पीड़ित परिजनों के साथ रहे मौजूद 

रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया में एसयूवी से कथित तौर पर कुचलकर मरने वाले चार किसानों में दो लखीमपुर खीरी और दो बहराइच जिले के रहने वाले थे। चारों किसानों के शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद संबंधित परिवारों को सौंप दिये गये थे। 

लखीमपुर खीरी जिले के पलिया में दोपहर बाद सतनाम सिंह ने अपने पुत्र लवप्रीत सिंह (19) का अंतिम संस्कार किया। शुरू में सतनाम अपने बेटे के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बाद में किसान नेता राकेश सिंह टिकैत के हस्तक्षेप पर वह मान गये और अंतिम संस्कार किया गया। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बताया झूठा, नहीं था गोली लगने का जिक्र 

टिकैत जिला मुख्यालय से करीब 86 किलोमीटर दूर पलिया में अंतिम संस्कार में शामिल हुए। लखीमपुर खीरी में धौरहरा तहसील के नछत्तर सिंह (60-65) के पार्थिव शरीर को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में तैनात उनके पुत्र मनदीप सिंह ने मुखाग्नि दी। 

बहराइच में दलजीत सिंह (42) के परिजनों ने अंतिम संस्कार किया लेकिन, बहराइच में मटेरा तहसील के गुरविंदर सिंह (22) का अंतिम संस्कार अभी किया जाना है। मटेरा थाना अंतर्गत मोहरनिया गांव निवासी गुरविंदर सिंह के परिजनों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। उनका आरोप है कि गुरविंदर को गोली मारी गयी है और झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने का जिक्र नहीं है।

प्रियंका गांधी ने की मृतक परिजनों से फोन पर बात  

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को गुरविंदर के पिता से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी। आज सुबह गुरविंदर के निवास मोहरनिया गांव पहुंची । 

किसान आंदोलन समर्थक पंजाबी फिल्म कलाकार सोनिया मान ने मृतक परिजनों की ओर से मीडिया के समक्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखाते हुए आरोप लगाया कि "पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा है कि इन्हें गोली नहीं लगी, जबकि गोली उनके कान के पास लगी और इससे उनकी मृत्यु हुई है। झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।"

मृतक के परिजनों ने प्रशासन पर लगाए आरोप 

मान ने राज्‍य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि "अब वह प्रशासन के माध्यम से दबाव बनाकर चाहते हैं कि अंतिम यात्रा निकल जाए और शव से सारे सबूत मिट जाएं। इस तरह शव को अंतिम यात्रा पर नहीं भेजा जाएगा। हम मृत शरीर का दोबारा पोस्टमार्टम कराना चाहते हैं। यह पोस्टमार्टम दिल्ली में होना चाहिए।"

मृतक किसानों के शव सोमवार को देर रात घर लाए गये थे। आज सुबह से ही प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी दोनों गांवों में पहुंच कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनाने में लगे थे। 

मांग के आगे झुका प्रशासन 

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने कहा कि "गुरविंदर के परिजन दोबारा पोस्टमार्टम की मांग कर रहे हैं, इस मांग पर फैसला वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।" इस बीच गुरविंदर सिंह के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मनाने मंगलवार शाम मटेरा थाना अंतर्गत मोहरनिया गांव में गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार पहुंचे। उन्होंने परिजनों व किसान नेताओं से बातचीत करके अंतिम संस्कार करने का अनुरोध किया। 

मृतक के परिजनों को मनाने की भी हुई कोशिश 

लखनऊ से पोस्टमार्टम विशेषज्ञों की एक टीम मंगलवार शाम हेलीकॉप्टर से बहराइच पुलिस लाइन पहुंची। एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार व तमाम वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गांव में मौजूद रहकर मृतक परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए राजी करने की कोशिश में लगे थे। परिजनों व किसान यूनियन नेताओं के नहीं मानने पर प्रशासन को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए सहमत होना पड़ा। 

बहराइच में दुबारा कराया जायेगा पोस्टमार्टम 

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम की तैयारी कर ली गयी है और शव को बहराइच लाने के लिए वाहन भेजा जा चुका है। जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में मृतक किसान के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। किसान नेता राकेश टिकैत भी मंगलवार शाम मोहरनिया गांव पहुंचे। टिकैत लगातार किसान यूनियन के पहले से मौजूद नेताओं के माध्यम से परिजनों के सम्पर्क में रहकर आगे की रणनीति पर सलाह दे रहे थे।