भाभी और देवर का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है। इस रिश्ते की एक मर्यादा होती है, जिसे कायम रखना जरूरी होता है। लेकिन, कभी-कभी कुछ लोग इस मर्यादा को भूल जाते है और कुछ ऐसा कर देते है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। ऐसा कुछ एक देवर ने अपनी भाभी के साथ किया है, जिसके बाद उसे जेल की हवा खानी पड़ी है। बल्कि जेल जाने से पूर्व उसकी काफी पिटाई भी हुई है।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है मामला
दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है। यहां रिश्ते में देवर लगने वाले युवक ने अपनी भाभी के साथ अपने फोटो को जोड़कर उसमें 'I Miss U जान' लिखकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था, जिसके बाद भाभी और उसके पति ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी और युवक को जेल जाना पड़ा है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किया फोटो
इस घटना के बारे में बात करते हुए महिला के पति ने कहा, 'उस लड़के ने हमारी बीवी की तस्वीर फेसबुक से ले ली। फिर उसे अपने फोटो के साथ जोड़कर इंस्टाग्राम से लेकर हर एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया है। मुझे इस मामले की सूचना अपने रिश्तेदारों से मिली है। उस लड़के ने फोटो पर अभद्र भाषा लिखी है, जिससे मेरी बीवी को बदनाम किया जा सके। वो काफी समय से पीछे पड़ा हुआ है। '
महिला ने दर्ज कराई देवर के खिलाफ शिकायत
हम आपको बता दें, इस घटना पर महिला ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'वो काफी समय से पीछे पड़ा है। मेरी तस्वीर को वायरल कर दिया है। हमने शिकायत दर्ज कराई है। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। ' बता दें, सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है। अभी तक पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है।