मोदी कैबिनेट का आज शाम 6:00 विस्तार होने जा रहा है। इससे कुछ ही घंटे पहले निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद अनुप्रिया पटेल को कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने भड़क उठे हैं। वहीं उन्होंने अपने बेटे प्रवीण निषाद को एक जगह दिए जाने की मांग की है, जो संत कबीर नगर से बीजेपी सांसद हैं।
संजय निषाद ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि उत्तर प्रदेश में 160 से अधिक विधानसभा सीटों पर निषाद समुदाय का प्रभाव है। उन्होंने कहा, "अगर अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रालय में शामिल किया जा सकता है, तो प्रवीण निषाद भी एक जगह मिलने के हकदार हैं। साल 2019 में बीजेपी को 40 सीटों पर निषाद वोट मिले थे।"
संजय निषाद ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात कर ली है और अब फैसला बीजेपी को करना है। बता दें कि मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरे साल में आज अपने कैबिनट का विस्तार करने जा रही है। कैबिनेट में भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल, सुनीता दुग्गल, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, शोभा करंदलाजे, प्रीतम मुंडे, कपिल पाटिल, भारती पवार, अजय मिश्रा और शांतनु ठाकुर को मंत्री बनाया जा सकता है।
वहीं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी, पुरुषोत्तम रूपाला और मनसुख भाई मांडविया, आर के सिंह और हरदीप सिंह पुरी सहित कुछ अन्य वर्तमान मंत्रियों की पदोन्नति हो सकती है। सहयोगी दलों में से जनता दल (यूनाइटेड) के आरसीपी सिंह का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, जदयू कोटे से तीन और नेताओं को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है। लोक जनशक्ति पार्टी के पारस गुट के पशुपति पारस को भी मंत्री पद से नवाजा जा सकता है।