BREAKING NEWS

विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की मौजूदगी का राज्यसभा में दिखा असर◾चीन अमेरिका को दी चेतावनी, दक्षिण चीन सागर में विवादित जल क्षेत्र से अमेरिकी युद्धपोत आगे बढ़ते रहे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे◾बीजेपी और विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा सोमवार तक स्थागित◾

UP Corona Update : ताजनगरी में कोरोना वायरस ने फैलायी दहशत, Health Department का अलर्ट जारी

बढ़ते हुए को कोरोना वायरस की वजह से ताजनगरी आगरा में भी लोग दहशत  में आ गए हैं जहाँ उत्तर प्रदेश में हेल्थ डिपार्टमेंट का अलर्ट जारी हो गया है आपको बतादें अब विदेशी पर्यटकों की दर से राजधानी में स्क्रीनिंग शुरू हो गई है । लोग ये मानकर चलने लगे थे कि आगरा से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा खत्‍म हो गया है लेकिन ऐसा है नहीं। दुनिया की तो छोडि़ए, अपने ही देश के दूसरे राज्‍यों से सबक लेना होगा। आगरा की तस्‍वीर इस समय कुछ राहत भरी जरूर है लेकिन कब ये संक्रमण दुबारा से मुंह फैलाकर सामने खड़ा होगा, कहा नहीं जा सकता।

चीन में कोरोना ओमिक्रॉन नए वेरिएंट बीएफ-7 से मची तबाही:

दरअसल चीन में कोरोना ओमिक्रॉन नए वेरिएंट बीएफ-7 से मची तबाही को देखते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।आगरा के ताजमहल का दीदार करने देश-विदेश से हर रोज आने वाले हजारों पर्यटकों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की विशेष नजर है।विदेशी पर्यटकों की तो स्क्रीनिंग भी फिर से शुरू कर दी गई है।

यूपी में किया गया अलर्ट जारी :

यूपी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विदेशी पर्यटकों की आवक को देखते हुए आगरा का स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर सक्रिय हो गया है. यहां आने वाले सभी विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जा रही है।रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और होटलों में भी सतर्कता बरतने को कहा गया है।उन्होंने बताया कि ताजमहल के दीदार के लिए आने वाले विदेशी पर्यटकों, खासकर चीन, जापान, ब्राजील और अमेरिका से आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ अपने देश लौटने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक :

सीएमओ अरुण कुमार ने बताया कि इसके साथ ही होटलों में ठहरे विदेशी पर्यटकों के बारे में भी स्वास्थ्य विभाग जानकारी ले रहा है। ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर जांच के लिए टीमें लगा दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नमूने लेने का काम शुरू कर दिया है।

जिससे की कोरोना वायरस के खतरे को घटाया जा सके।