BREAKING NEWS

PM ने अधीनम महंतों से की मुलाकात , लिया आशीर्वाद , अधीनम ने Modi को सौंपा सेंगोल◾ नए संसद भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम ने पीएम मोदी को 'सेंगोल' सौंपा ,1947 में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को दिया◾पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई◾Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर रोक 31 मई तक बढ़ाई◾राजस्थान: CM अशोक गहलोत का ऐलान, तूफान-बारिश से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख ◾राजनाथ सिंह तीन दिवसीय नाइजीरिया की यात्रा के लिए होंगे रवाना◾Delhi Crime: दिल्ली में नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार◾KCR ने किया पीएम मोदी से आग्रह, कहा- दिल्ली सेवा मामलों पर अध्यादेश वापस लें◾गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा ◾9 साल की उपलब्धियों को लेकर 2024 में हैट्रिक लगाने के लिए मिशन लोकसभा में जुटी भाजपा◾‘पहले की तरह मदद अब नहीं मिल रही’, CM नीतीश ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾NIA ने मध्यप्रदेश में ISIS इशारे पर आतंक की साजिश रचने वाले तीन लोगो को गिफ्तार किया ◾SC के विकल ने राष्ट्रपति की जाति पर टिप्पणी करने पर CM केजरीवाल और खड़गे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत◾PM मोदी के 9 वर्षों पुरे होने पर बोले अरुण सिंह, कहा- इन सालों में देश की तस्वीर ही बदल गई ◾पीएम मोदी ने कार्यकाल के नौ साल पूर्ण होने पर जनता का आभार व्यक्त किया◾आसाराम को बड़ा झटका, राजस्थान HC ने मनोज बाजपेयी की फिल्म पर रोक लगाने से किया इनकार ◾पीएम मोदी की अध्यक्षता में निति आयोग की बैठक, आठ राज्यो के मुख्यमंत्रियो ने बनाई दूरी ◾रविशंकर प्रसाद बोले- नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्रियों का नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना◾TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ◾15 साल की लड़की को अपने भाई से गर्भपात के खिलाफ सुनवाई करेगा केरल HC ◾

अतीक अहमद को लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस अहमदाबाद के साबरमती जेल पहुंच गई है। यहां अतीक को प्रयागराज लाया जाएगा। फिलहाल, पुलिस उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ करेगी। दरअसल, यूपी में उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में अतीक यूपी पुलिस की राडार पर चल रहा है। बता दें कि, अतीक अहमद को साबरमती जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।

यूपी पुलिस रोड के रास्ते से अतीक अहमद को प्रयागराज लेकर निकलेगी

UP लाया जाएगा अतीक अहमद! गुजरात की साबरमती जेल पहुंची पुलिस की टीम

बता दें कि अब से कुछ ही देर में यूपी पुलिस रोड के रास्ते से अतीक अहमद को प्रयागराज लेकर निकलेगी। मिली जानकारी के अनुसार, अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकती है। चूंकि, उमेश पाल हत्याकांड में दोनों ही नामजद आरोपी है।

दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या 

Atique Ahmed: साबरमती जेल से पूछताछ के लिए अतीक अहमद को लाया जाएगा  प्रयागराज, जानें कब की है तैयारी | Atiq Ahmed to be brought to Prayagraj  next week for questioning from

गौरतलब है कि, पिछले महीने की 24 फरवरी को प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना इलाके में उमेश पाल समेत उनके 2 सुरक्षाकर्मियों को बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। फिलहाल, कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे है। बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद से प्रयागराज में डर का माहौल बन गया था।

उमेश पाल झुकने को तैयार नहीं था 

 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रयागराज में जमीनी विवाद को लेकर उमेश पाल पर कुछ लोगों ने दबाव भी बनाया था। बताया जा रहा है कि इस जमीन पर माफिया डॉन अतीक अहमद नजर बनाए बैठे थे। वहीं, उमेश पाल इस मामले को लेकर किसी के सामने झुकने को तैयार नहीं थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसके कारण उमेश पाल की हत्या कराई गई है। फिलहाल, पुलिस गहनता से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।