यूपी के अल्पसंख्यक सपा के साथ, किसी भी हाल में वोट काटने वालों के बहकावे में नहीं आएंगे: अबू आजमी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

यूपी के अल्पसंख्यक सपा के साथ, किसी भी हाल में वोट काटने वालों के बहकावे में नहीं आएंगे: अबू आजमी

समाजवादी पार्टी (सपा) के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने शनिवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक दिल और दिमाग खोलकर सपा के साथ हैं और किसी भी हाल में वोट काटने वालों के बहकावे में नहीं आने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव है, प्रदेश के सभी क्षेत्रीय दल अपनी-अपनी चुनावी हथकंडों को आजमाने में लगे हुए है। प्रदेश की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर बनी हुई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने शनिवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक दिल और दिमाग खोलकर सपा के साथ हैं और किसी भी हाल में वोट काटने वालों के बहकावे में नहीं आने वाले हैं।
श्रावस्ती में शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए अबू आसिम आजमी ने केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों की कथित कमियां गिनाई और कहा,‘‘ आगामी विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश का भविष्य तय करने जा रहा है, इसलिए यहां की जनता, खासकर मुस्लिम समुदाय को एकजुट होकर अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी की मदद करनी चाहिए।’’
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बिना उन्होंने संकेतों से कहा कि कुछ लोग हैदराबाद से उत्तर प्रदेश में आ गए हैं, वैसे तो अब वे बेनकाब हो गये हैं, फिर भी उनसे बचकर रहना है। आजमी ने कहा कि प्रदेश की जनता भी समझदार है और इस बार ना तो वह किसी बहकावे में आएगी और ना ही ‘वोटकटवों’ को तवज्जो देगी। उन्‍होंने दावा किया,‘‘ प्रदेश में चल रही सपा की आंधी में ये लोग कहीं नहीं टिकेंगे और खर-पतवार की तरह उड़ जाएंगे।’’
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आजमी ने कहा,‘‘भाजपा सिर्फ वोट लेना जानती है, भाजपा सरकार में जनता परेशान है, भ्रष्टाचार चरम पर है और महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।’’ सपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा,‘‘ कोरोना काल में मजदूरों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया। तमाम लोगों की मौत हो गई। पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन में भी भाजपा ने मनमानी की है।’’
आजमी ने दावा किया, ‘‘ उत्तर प्रदेश में हर दिन सपा का ग्राफ बढ़ रहा है। पूरब से पश्चिम तक सपा की जनसभाओं में किसानों व आमजनों का रेला उमड़ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पुख्ता रणनीति बनाई जा रही है। इस चुनाव में हमारे कार्यकर्ता भाजपा को ईवीएम का खेल भी नहीं करने देंगे।’’
वरिष्ठ सपा नेता जितेंद्र यादव ने बताया कि श्रावस्ती के सपा कार्यकर्ता जिला पंचायत सदस्य रियाज खां सपा नेता अबू आसिम आजमी के नाम पर यहां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चलाते हैं। रियाज खां के अनुरोध पर महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष ने शनिवार को श्रावस्ती पहुंचकर अपने नाम से चल रहे विद्यालय में जनसभा को संबोधित किया है। श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करने के बाद आजमी ने बहराइच में आयोजित तमाम कार्यक्रमों में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 10 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।