दिवाली वेंडरों की दुकानों में तोड़फोड़ करने और उन्हें धमकाने के आरोप में एक महिला डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद गोमती नगर पुलिस ने डॉ अंजू गुप्ता के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 427 और 504 के तहत मामला दर्ज किया है।
डॉक्टर ने कहा कि विक्रेता उसके गेट के ठीक बाहर अपने स्टॉल लगा रहे थे और जब भी वह विरोध करती थी, तो वे उससे बहस कर लेते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दुकानें क्षेत्र में बड़ा ट्रैफिक जाम कर रही हैं। गोमती नगर पुलिस निरीक्षक दिनेश चंद्र पांडे ने कहा कि जुबैर, रुबीना और शमशाद की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था, जिनकी दुकानों को इस घटना में क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
गोमतीनगर में इसके घर के सामने दीपावली के मौके पर कुछ दुकानदारों ने मिट्टी के दीयों की दुकान लगाई थी....
— Anil sitapuri (@anil_sitapuri) October 24, 2022
इस महिला ने सब सामान बैट से तोड़ दिया....
महिला लखनऊ के लोहिया हॉस्पिटल में डॉक्टर बताई जा रही है
खुद का घर रोशन गरीब के घर अंधेरा कर दिया
वायरल pic.twitter.com/1oCJoEFnFy
इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पत्रकरपुरम निवासी अंजू गुप्ता का ट्रैक दुकानदारों को गाली देने और दुकान में तोड़फोड़ करने का वीडियो वायरल हुआ था।पत्रकारपुरम चौकी पुलिस ने मामले की जांच की। इसके बाद महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। डॉक्टर अंजू ने सफाई देते हुए कहा कि घर के सामने दुकान बनने से ट्रैफिक जाम रहता है।विरोध करने पर ग्राहक से लेकर दुकानदार तक में मारपीट होने लगती है। आज भी ऐसा ही हुआ।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला डॉक्टर अंजू गुस्से में पटरी पर मिट्टी का सामान बेचने वाले दुकानदारों के साथ मारपीट कर रही है।साथ ही राहगीरों के विरोध पर उनसे उलझते भी नजर आ रहे हैं।वहां जब हंगामा बढ़ता है तो जाम की स्थिति बन जाती है।इसके बाद महिला धमकी देकर चली जाती है।