BREAKING NEWS

National Anthem Disrespect Case: ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश◾हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, फसल बीमा न कराने वाले किसानों को भी मिलेगा हर्जाना ◾30 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ◾CM केजरावाल ने कहा- PM मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे तब पूरा देश होगा भष्ट्राचार मुक्त◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही जानकारी आक्सीजन के समान◾कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- मोदी ने 'परम मित्र' अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को पहुंचाया नुकसान ◾कुरान जलाने पर हुआ हंगामा, इस्लामिक देशों में दिखा गुस्सा, जानिए पूरा मामला ◾‘जिस क्षण राजनीति और धर्म...’ , हेट स्पीच पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बड़ी बात ◾सावरकर विवाद पर मतभेदों को खत्म के लिए राहुल और संजय राउत बीच हुई बैठक◾नीतीश कुमार ने किया PM मोदी पर कटाक्ष, कहा- कोई काम नहीं हो रहा, केवल प्रचार हो रहा◾ओडिशा के झारसुगुडा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 10 मई को डाले जाएंगे वोट◾आदिपुरुष फिल्म पर सैफ अली खान और कृति सेनन सहित 10 के खिलाफ कोर्ट का नोटिस◾प्रह्लाद जोशी ने किया दावा, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में BJP की दूसरी बार बहुमत के साथ बनेगी सरकार◾Google vs CCI: गूगल को बड़ा झटका, NCLAT ने 1337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने को बरकरार रखा◾CM योगी ने कहा- गरीबी और कमजोरों को उजाड़ने वाले नहीं जाए बख्शे◾जब अतीक कोर्ट में बोला- जेल में बंद आदमी से पिस्टल क्यों मंगवाऊंगा, मेरे पास उससे अच्छी पिस्टल थी◾भाजपा के दिग्गज नेता गिरीश बापट का निधन, पुणे लोकसभा सीट से थे सांसद ◾UP Bypolls: स्वार और छानबे सीट पर उपचुनाव का ऐलान, इस दिन होगा मतदान ◾दिल्ली विधानसभा में महिला कॉलेज में लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर आप सरकार ने उपराज्यपाल पर उठाए सवाल◾कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा- कर्नाटक को ‘40 प्रतिशत कमीशन’ वाली सरकार से मुक्ति दिलाने का संकल्प लेते है◾

Uttar Pradesh: महिला से बदसलूकी करने के आरोप में दरोगा निलंबित, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपहरण के आरोपी युवक की तलाश के दौरान एक दरोगा द्वारा आरोपी की मां के साथ बदसलूकी करने पर जिले के पुलिस अधीक्षक ने उस दरोगा को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के असना गांव में अपहरण के आरोपी युवक की तलाश में पहुंचे दरोगा ने आरोपी की मां के साथ बदसलूकी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

इस पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने दरोगा सुनील सिंह को निलंबित कर दिया। जायसवाल ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। असना निवासी एक महिला ने बताया कि उसका बेटा फरवरी माह में किसी बात से नाराज होकर घर से कहीं चला गया था। इसके कुछ दिनों बाद गांव की लड़की भी लापता हो गई। महिला का कहना है कि लड़की के घरवालों ने उसके बेटे पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। मामले की विवेचना कर रहे दरोगा सुनील सिंह एक सितंबर को जांच करने महिला के घर पहुंच कर उसके बेटे के बारे में जानकारी लेने लगे। महिला ने कहा कि उसके डांटने से बेटा नाराज होकर घर से चला गया है।

अप्रैल माह का है वीडियो 

 इसी बात को सुनकर दरोगा नाराज हो गए। उन्होंने महिला को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। वह गुस्से में पूरे परिवार को ठीक करने की धमकी देकर चले गए। महिला के साथ दरोगा के बदसलूकी करने का वीडियो किसी ने बना लिया।

शनिवार से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पुलिस का कहना है कि वीडियो अप्रैल माह का है, जबकि पीड़ित महिला लोगों को बता रही है कि एक सितंबर को दरोगा उसके घर पहुंचे थे। रविवार को वीडियो वायरल होने पर मामला एसपी के संज्ञान में आया। 

वही, इस संबंध में अहिरौली एसएचओ पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि अप्रैल में दरोगा जांच करने महिला के घर गए थे। युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज है। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, जायसवाल ने बताया कि वीडियो के आधार पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई हुई है। दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।  उन्होंने कहा कि यह वीडियो पुराना है, जो अब सामने आया है। जायसवाल ने कहा कि यहां मुख्य मुद्दा वारदात के समय का नहीं है बल्कि एक महिला के साथ बदसलूकी का है।