तुर्की के काला सागर क्षेत्र के तीन प्रांतों में अचानक आई बाढ़ में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है। देश के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया की ये हादसा बेहद भीषण है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी ने कहा कि कस्तामोनू प्रांत में 25 और सिनोप में दो अन्य लोगों की मौत हो गई, जबकि बार्टिन में एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है।बचावकर्मियों ने नाव और हेलीकॉप्टर से 1,700 से अधिक लोगों को निकाला।
लगभग 1,000 लोगों ने छात्र छात्रावासों में शरण ली है। हालांकि, कुछ मीडिया ने लापता लोगों की संख्या 100 बताई। गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, "यह अब तक की सबसे भीषण बाढ़ आपदा है।"
सोयलू ने कहा कि बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ है और जीवन को सामान्य स्थिति में लाने के प्रयास लगातार जारी हैं। प्रसारकों द्वारा प्रसारित वीडियो ने क्षेत्र में व्यापक क्षति दिखाई, जिसमें ढही हुई इमारतें, क्षतिग्रस्त पुल, सड़कों के किनारे भारी मलबा और कारों का ढेर शामिल है।