BREAKING NEWS

बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश- 'सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी पर 6 महीने के भीतर फैसला करें'◾अमेरिका: नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में चली गोलियां, दो घायल ◾इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर◾देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते राहुल, अहंकार और घमंड में डूबे हुए हैं: शेखावत◾धीरेन्द्र शास्त्री ने समलैंगिक विवाह पर जताई आपत्ति, कहा- 'इस युग मे जन्म लेने का अफसोस'◾अतीक अहमद पर बोलें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री- कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार का काम◾उत्तर कोरिया ने जापान के सागर में दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का किया प्रक्षेपण◾संसद में संयुक्त रणनीति के लिए विपक्ष की बैठक में शामिल हो सकती है तृणमूल◾Rahul gandhi :राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर विपक्ष का संसद के अंदर ब्लैक ड्रेस प्रोटेस्ट ◾UP में अतीक अहमद की एंट्री के बाद ब्रजेश पाठक का पहला रिएक्शन, कहा- 'हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं'◾

ओमीक्रॉन के बाद यह नया वेरिएंट दे रहा दस्तक, 46 बार बदल चुका रूप, फ्रांस में 12 मामलों की पुष्टि

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन के आतंक के बीच एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, कोरोना वायरस गिरगिट की तरह लगातार अपने रंग बदल रहा है। जैसे ही दुनिया में सब कुछ धीरे-धीरे पटरी पर आने लगता है वैसे ही कोरोना का कोई नया वेरिएंट सामने आ जाता है। इस बार ओमीक्रॉन  के साथ वेरिएंट आईएचयू सामने आया है।  

वेरिएंट IHU ने अब तक 46 बार बदला रूप 

विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना का यह नया स्वरुप 'वेरिएंट आईएचयू' अब तक पूरे 46 बार अपना रूप बदल चुका है। यह वेरिएंट मूल कोरोना के मुकाबले ज्यादा वैक्सीन प्रतिरोधी और संक्रामक हो सकता है। जानकारी के अनुसार वेरिएंट आईएचयू की खोज फ्रांस में हुई है। देश में पिछले महीने इस नए वेरिएंट के बारे में पहली बार पता चला था।

मार्सिले क्षेत्र के पास मिले 12 मामले 

फ्रांस के मार्सिले क्षेत्र के पास इस नए वेरिएंट के कम से कम 12 मामलों की पुष्टि की गई, और उन संक्रमितों में से कई को अस्पताल में भर्ती भी  कराया गया था। अफ्रीकी देश कैमरून की यात्रा से जुड़ा हुआ माना जाता है वैरिएंट आईएचयू , इसके 46 म्यूटेशन के कारण विशेषज्ञों को डर है कि यह मौजूदा टीकों के लिए अधिक प्रतिरोधी है।

WHO ने अभी शुरू नहीं की वेरिएंट IHU की जांच 

वैरिएंट की खोज द मेडिटरेनी इंफेक्शन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट (IHU) के शोधकर्ताओं ने की थी, लेकिन अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा इसकी जांच नहीं की गई है। इसका कोई ठोस सबूत भी नहीं है कि यह फ्रांसीसी सीमा से आगे फैल गया है, हालांकि अपुष्ट दावे हैं कि यह यूके में प्रवेश कर सकता है।

तेजी से हो रहा ओमीक्रॉन का प्रसार 

नए वैरिएंट की खोज करने वाली टीम के प्रमुख प्रोफेसर फिलिप कोलसन ने कहा कि टेस्ट में पाया गया है कि यह E484K म्यूटेशन से बना है जो इसे अधिक वैक्सीन रोधी बनता है। बता दें कि वेरिएंट आईएचयू से पहले अफ्रीका से आया ओमीक्रॉन पूरे विश्व में फैल रहा है। ओमीक्रॉन को डेल्टा से ज्यादा खतरनाक नहीं माना जा रहा है, लेकिन यह बहुत तेजी से प्रसार कर रहा है।   

कोरोना के खतरे के मद्देनजर पंजाब सरकार ने नाईट कर्फ्यू का किया ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज