BREAKING NEWS

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾

चीन अपनी आक्रमक नीति के चलते अमेरिका को भारत के खिलाफ भड़काता है : अमेरिकी राजनयिक

विश्व का शक्तिशाली देश कहे जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के अधिकारों ने औपचारिक तौर से सासदों से कहा है कि चीन हर समय भारत के खिलाफ कड़ी निंदा करता रहता है और भारत के खिलाफ उकसाने की प्रकिया करता हैं इन बातों के चलते चीन अब अमेरिका के नीजि मामले में भी हस्तक्षेप  कर रहा हैं। 

भारत की रक्षा क्षमता को मजबूत बनाना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,अमेरिकी प्रशासन चीन की इन हरकतों से निपटने के लिए भारत की रक्षा क्षमता को मजबूत बनाने में सहयोग देने को प्रतिबद्ध है। चीन द्वारा पूर्वी लद्दाख की सीमा पर सैनिकों की तैनाती न करने संबंधी समझौतों का उल्लंघन किए जाने के कारण नयी दिल्ली और बीजिंग के बीच संबंध फिलहाल काफी तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं।

आतंकवादी मामला

दक्षिण एवं मध्य एशिया में अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लु ने बुधवार को सीनेट की निकट पूर्व, दक्षिण एशिया, मध्य एशिया और आतंकवाद निरोधी मामलों की विदेशी संबंध उपसमिति से कहा, “लगातार आक्रामक होता चीन जैसे अमेरिका के सामने चुनौतियां पेश कर रहा है, ठीक वैसे ही वह हर समय भारत को भी उकसाता रहता है।”

 2020 में लद्दाख सीमा विवाज

 वहीं, लु ने कहा, “भारत ने बीजिंग ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार किया था। उसने 2020 में लद्दाख सीमा पर भारतीय सैनिकों के साथ झड़प के लिए जिम्मेदार एक चीनी कमांडर को ओलंपिक खेलों में मशाल वाहक बनाए जाने के विरोध में यह कदम उठाया था।”

अरुणाचल प्रदेश के बड़े हिस्से को चीनी क्षेत्र में दिखाया

जानकारी के मुताबिक बीजिंग ने हाल ही में एक नया नक्शा भी जारी किया था, जिसमें अरुणाचल प्रदेश के बड़े हिस्से को चीनी क्षेत्र में दिखाया गया था और उसके शहरों को चीनी नाम दिया गया था।लु ने कहा, “हम अपनी प्रमुख रक्षा साझेदारी में प्रगति लाने को प्रतिबद्ध हैं। हम मजबूत नौसैनिक सहयोग के अलावा खुफिया जानकारी साझा करने और अंतरिक्ष एवं साइबर स्पेस जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना भी जारी रखेंगे। इसका मकसद चीन के उकसावे से निपटने में भारत की रक्षा क्षमता को मजबूत बनाना है।”

लु ने मेलबर्न में हाल ही में हुई क्वाड देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह स्वतंत्र और मुक्त हिंद प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करने के सभी क्वाड साझेदारों के दृढ़ संकल्प से प्रभावित हैं।