BREAKING NEWS

CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़ पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾राहुल गांधी की सजा से CM केजरीवाल को भी हो रहा कष्ट, AAP संयोजक ने बताया साजिश◾राहुल गांधी की सजा पर बोलें किरेन रिजिजू, राहुल के बयान के चलते डूब रही है कांग्रेस◾यूपी के करौली बाबा ने किया दावा, स्मृतियों को मिटाकर रोक सकता हूं रूस और यूक्रेन युद्ध◾नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की संसद का पास प्रस्ताव◾ गतिरोध खत्म करने को लेकर राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने बुलाई बैठक◾PM मोदी से मुलाकात करेंगे विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, भारत के कई मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा◾

दुनियाभर में वैक्सीनेशन के बावजूद बढ़ रहे कोरोना के केस, संक्रमण का आंकड़ा 32.57 करोड़ से पार

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 32.57 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। इसी के साथ अब तक 55.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 9.60 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।

रविवार की सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 325,725,055, 5,534,775 और 9,603,435,894 हो गई है।सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 65,402,606 और 849,994 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 36,850,962 मामले हैं जबकि 485,752 मौतें हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 22,981,851 मामले हैं जबकि 621,233 मौतें हुई हैं।

50 लाख से ज्यादा केस वाले देश 

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (15,246,110), फ्रांस (14,005,385), रूस (10,592,433), तुर्की (10,404,994), इटली (8,549,450, स्पेन (8,093,036), जर्मनी (7,946,157), अर्जेटीना (7,029,624), ईरान (6,218,741) और कोलंबिया (5,511,479) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (314,166), मेक्सिको (301,107), पेरू (203,265), यूके (152,395), इंडोनेशिया (144,167), इटली (140,856)), ईरान (132,044), कोलंबिया (130,860), फ्रांस (127,859), अर्जेटीना (117,989), जर्मनी (115,599), यूक्रेन (104,663) और पोलैंड (102,270) शामिल हैं।

दिल्ली-NCR सहित पूरे उत्तर भारत में जारी है ठंड का प्रकोप, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट