विश्व में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है, दुनिया में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 33.35 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 55.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं, जबकि 9.68 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है।
टीकाकरण का आंकड़ा हुआ इतना
बुधवार सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 333,596,115, मरने वालों की संख्या 5,553,993 और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 9,685,515,903 हो गई है।
today's corona case: बीते 24 घंटों में कोविड के मामलों में हुई वृद्धि, सामने आए 2 लाख 82 हजार से ज्यादा नए मरीज
अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 67,581,992 और 853,951 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां संक्रमितों के 37,618,271 मामले हैं जबकि 486,761 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में संक्रमितों के 23,229,851 मामले हैं जबकि 621,803 लोगों की मौत हुई हैं।
जानें अन्य देशों का कोरोना का हाल
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य प्रभावित देश यूके (15,501,850), फ्रांस (14,284,535), रूस (10,682,826), तुर्की (10,682,826), इटली (9,018,425), स्पेन (8,518,975), जर्मनी (8,140,498), अर्जेटीना (7,318,305), ईरान (6,227,849) और कोलंबिया (5,596,917) हैं।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार किया है, उनमें रूस (316,168), मेक्सिको (301,469), पेरू (203,550), यूके (153,017), इंडोनेशिया (144,183), इटली (141,825), ईरान (132,113), कोलंबिया (131,268), फ्रांस (128,629), अर्जेटीना (118,420), जर्मनी (115,916), यूक्रेन (105,059) और पोलैंड (102,686) शामिल हैं।