BREAKING NEWS

भारत मौसम विभाग : दक्षिण-पश्चिम मानसून आज केरल पहुंचा ◾चुनावी राजनीति पाकिस्तान को मुश्किल में डालती है, जानिए क्यो ◾एशियाई खेलों की तैयारी के लिए अब तक 220 करोड़ रुपये मंजूर - अनुराग ठाकुर◾खरीफ फसलों पर एमएसपी वृद्धि से किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिलेगा - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर◾असम मुख्यमंत्री : ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी हमारे लिए एक चुनौती◾बढ़ते तापमान पर असम के सीएम सरमा ने कहा - 'एकमात्र समाधान जैव विविधता का संरक्षण है'◾लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक निर्माणाधीन इमारत में भीषण आग ◾कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए बजरंग सेना के कार्यकर्ता, दिग्विजय सिंह बोले- "मैं बजरंग सेना के बारे में नहीं जानता"◾चलन में आए 2,000 रुपये के आधे नोट सिस्टम में वापस आए - आरबीआई गवर्नर◾ कोल्हापुर हिंसा में औरंगजेब का पुतला जलाने के आरोप में MNS नेता समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज◾मोदी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति का किया उपयोग -अमित शाह ◾कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया साफ संकेत, इस साल स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में होगा संशोधित ◾DRDO ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च◾CM चंद्रशेखर राव क्यो नहीं होंगे विपक्ष दलों की बैठक में शामिल, तेजस्वी यादव ने बताई वजह◾लखनऊ : 14 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या, 'आरोपी गिरफ्तार'◾NCP प्रमुख शरद पवार 23 जून को पटना में विपक्ष दलों की बैठक में होंगे शामिल◾खत्म हुआ इंतजार, आईएमडी ने कहा केरल पहुंचा मानसून◾Delhi News: केजरीवाल के भाषण के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे, हाथ जोड़कर CM ने लोगों से कहा-'बाद में कर लेना'◾खरीफ फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी से किसान होंगे सशक्त - यूपी सीएम योगी◾महात्मा गांधी जयंती पर CM हिमंत बिस्वा सरमा ने 1 करोड़ पौधे लगाने का किया ऐलान◾

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को भारत का न्योता , सहायता चाहता है पड़ोसी देश

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान  को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्योता भेजा है। बताया जा रहा है कि यह न्योता मई में होने वाली शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानी SCO बैठक के लिए भेजा गया है। एसे में कई तरह की बाते सामने आ रही है कि क्या भारत पाकिस्तान की सहायता करना चाहता है या इसके पीछे कोई दूसरी वजह है।

12 साल में पहली बार भारत आएंगे भुट्टो

 बता दें 12 साल में पहली बार पाकिस्तान के विदेश मंत्री भारत आएंगे।  पाकिस्तान के विदेश मंत्री  बिलावल भुट्‌टो कई बार पीएम मोदी को अपशब्द कह चुके हैं। 16 दिसंबर 2022 को न्यूयॉर्क में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था । उस दौरान भुट्‌टो ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है पर बुचर ऑफ गुजरात जिंदा है और वो भारत का प्रधानमंत्री है। जब तक वो प्रधानमंत्री नहीं बना था तब तक उसके अमेरिका आने पर पाबंदी थी।

दरअसल बिलावल ने यह बयान एक दिन पहले UNSC में जयशंकर के बयान के बाद दिया था। इसके जवाब में 15 दिसंबर को UNSC में जयशंकर ने कहा था। जो देश अल-कायदा सरगना ओसामा बिन-लादेन का मेजबान हो सकता है और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला करवा सकता है। उसे UN में उपदेशक बनने की कोई जरूरत नहीं है। 

शरीफ बेहतर संबंध चाहते है

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव भरे माहौल के बीच 16 जनवरी 2022 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज का एक इंटरव्यू आता है। UAE के अरेबिया न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शरीफ कहते हैं कि मैंने UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से भारत और पाकिस्तान के बीच सुलह करवाने की गुजारिश की है। वो पाकिस्तान के दोस्त हैं और साथ ही उनके भारत से भी अच्छे संबंध हैं। वो दोनों देशों की बातचीत करवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।  मैंने जबान दिया है कि हम पूरी शिद्दत से भारत से बात करेंगे। शहबाज आगे कहते हैं कि हमने भारत के साथ 3 युद्ध लड़े। इससे लोगों को केवल गरीबी, बेरोजगारी ही मिली। हमने अपना सबक सीख लिया है। हम शांति के साथ रहना चाहते हैं। मैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये संदेश देना चाहता हूं कि आइए साथ बैठते हैं और कश्मीर पर भी बात करते हैं।

 2016  से भारते के रिश्ते हुए थे खराब

भारत के पाकिस्तान से बिगड़ते रिश्तो के बारे में बात करें तो 2016 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बिगड़ने शुरू हो गए।  थे जिसमे तीन मामले अहम है जिसमें पहला जनवरी 2016 में हुआ पठानकोट हमला दूसरा उरी अटैक और तीसरा  2019 में हुआ पुलवामा अटैक। इसके अलावा अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से जुड़े संविधान के अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद दोनों देशों के रिश्ते और ज्यादा बिगड़ने लगे। इसका असर दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के साथ ही दोनों के ट्रेड पर भी पड़ा। दोनों देशों के बीच बस, ट्रक, ट्रेन जैसे यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया।  

2016 में भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज को दिया था न्योता 

बता दें  2015 में आखिरी बार भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज को बातचीत के लिए भारत आने का न्योता दिया था। हालांकि भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री को कश्मीर के अलगाववादी हुर्रियत नेताओं से मिलने की इजाजत नहीं दी जिसके बाद सरताज ने भारत आने से इनकार कर दिया।  इसके बाद सुषमा स्वराज भारत की आखिरी विदेश मंत्री थी जो दिसंबर 2015 में पाकिस्तान 'हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस' में हिस्सा लेने के लिए गई थी।