बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को धूल चटाने वाले भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र से सम्मानित किया गया। कैप्टन अभिनंदन को मिले इस सम्मान से पाकिस्तान को तीखी मिर्च लग गई। अभिनंदन को मिले सम्मान पर बिफरते हुए पाकिस्तान ने कहा कि यह मामला बताता है कि भारत किस तरह से तथ्यों को गलत ढंग से पेश करता है और काल्पनिक दुनिया में जीने की कोशिश करता है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'पाकिस्तान इस बात को खारिज करता है कि पाक सेना की पकड़ में आने से पहले अभिनंदन वर्तमान ने एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था।' वहीं पाकिस्तानी सरकार के झूठ को दोहराते हुए वहां के अखबार डॉन ने लिखा, अभिनंदन को हाल ही में विंग कमांडर से ग्रुप कैप्टन के रूप में पदोन्नत किया गया है और उन्हें फरवरी 2019 में एक पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराने के साहसी कार्य के लिए इस पदक से सम्मानित किया गया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वीर चक्र से किया सम्मानित
अभिनंदन को सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के तीसरे सबसे बड़े सैन्य सम्मान वीर चक्र से नवाजा था। इसके अलावा नवंबर महीने की शुरुआत में ही उन्हें विंग कमांडर से प्रमोट करके ग्रुप कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई थी। 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर में भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया था।
अभिनंदन को सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के तीसरे सबसे बड़े सैन्य सम्मान वीर चक्र से नवाजा था। उन्हें पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराए जाने और अदम्य साहस के लिए यह सम्मान दिया गया। इसके अलावा नवंबर महीने की शुरुआत में ही उन्हें विंग कमांडर से प्रमोट करके ग्रुप कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई थी।
14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना ने 26-27 फरवरी की रात पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी।
भारत के इस हवाई हमले में पाकिस्तान में बैठे 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। एयरस्ट्राइक के अगले दिन 27 फरवरी को पाकिस्तान की वायुसेना ने भारत में घुसने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसे खदेड़ दिया। तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उस समय Mig-21 उड़ा रहे थे।
उन्होंने उसी विमान से पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था। हालांकि बाद में अभिनंदन का विमान पाकिस्तान की सीमा में क्रैश हो गया, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया। भारत के दबाव में पाकिस्तान ने करीब 60 घंटे बाद अभिनंदन को छोड़ा था। अभिनंदन ने अपने साहस और शौर्य से पूरे देश को गौरवान्वित किया।