बिहार

Surgical Strike 2.0: एयर स्ट्राइक पर शहीद जवान विजय कुमार की पत्नी ने जताई खुशी

NULL

Desk Team

भारत ने पुलवामा जिले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की शहादत का आज बदला ले लिया है। पुलवामा जिले में शहीद हुए जवानों के गांव में जहां मातम छाया हुआ था वहीं आज इस बदल के बाद उनके गांव में जय-जयकार के नारे लगाए गए हैं। इस हमले के बाद सीआरपीएफ के शहीद जवान विजय कुमार मौर्य के गांव और परिवार में बहुत खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि शहीद जवान के पिता और पत्नी ने कहा कि वह बहुत खुश हैं लेकिन आतंक को फैलाने वालों को जड़ से ही खत्म कर देना चाहिए।

मंगलवार 26 फरवरी को सुबह भारतीय एयरफोर्स के मिराज विमानों ने पाक के कब्जे कश्मीर पर हमला कर दिया है और इस हमले में 200 से ज्यादा आतंकीयों का सफाया हो चुका है। भारत के इस हमले के बाद जहां पाकिस्तान में दहशत का माहौल है तो वहीं भारत में पटाखे फट रहे हैं और खुशियां मनार्ई जा रही हैं।

शहीद के गांव में मनाई गई खुशियां

देवरिया के  छपिया जयदेव गांव में इस हमले के बाद खुशियां मनाई जा रही हैं। शहीद के पिता रामायण मौर्य और भाई अशोक मौर्य ने इस कार्रवाई पर कहा है कि भारत ने जो कार्रवाई की है, उससे वे लोग बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि आतंक फैलाने वाले देश के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई होने से देश में भी खुशी का माहौल है।

भारत सरकार को चुप नहीं बैठना चाहिए

इसके अलावा शहीद की पत्नी विजयलक्ष्मी मौर्य ने कहा है कि भारत सरकार ने पाकिस्‍तान के खिलाफ जो कार्रवाई की है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। उनका कहना है कि सरकार को यहीं पर चुप नहीं रहना चाहिए। पाकिस्‍तान और आतंक फैलाने वालों को और करारा जवाब देने की जरूरत है।

विजयलक्ष्मी मौर्य ने आगे कहा कि भारत को और भी बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए और आतंक और आतंकियों का जड़ से खात्‍मा कर देना चाहिए। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और देश की सेना को इस हमले के लिए धन्‍यवाद देते हुए कहा कि उन्‍होंने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। सेना का मनोबल भी बढ़ा है और यही शहीदों को सच्‍ची श्रद्धांजलि है।