बीती शाम बिग बॉस का सीजन 13 अपने फिनाले पर पहुंचा और शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे सिद्धार्थ शुक्ला ने विनर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। सिद्धार्थ के विनर बनने पर जहां उनके फैंस को बेहद ख़ुशी है वहीं आसिम रियाज़ के फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई है।
सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज़ , शहनाज़ गिल , रश्मि देसाई को हराकर बिग बॉस सीजन जीता है और आसिम फर्स्ट रनरअप रहे। सिद्धार्थ को प्राइज मनी के तौर 50 लाख रुपये कैश और बिग बॉस ट्रॉफी मिली है।
शो जीतने के बाद सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर अपना पहला वीडियो शेयर कर फैंस को शुक्रिया कहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही जबरदस्त वायरल हुआ और सिद्धार्थ के फैंस ने उन्हें शो जीतने पर ढेर सारी बधाई दी।
वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने शो को बायस्ड बताते हुए सिद्धार्थ को बुरी तरह ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। आसिम ने फैंस ने सिद्धार्थ को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो विनर बनने के लायक नहीं थे और बिग बॉस में उन्हें जानबूझ कर जिताया गया है।
देखिये सिद्धार्थ शुक्ला का वीडियो :
सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं बल्कि गौहर खान और किश्वर मर्चेंट जैसी सेलिब्रिटीज ने भी ट्वीट करके आसिम रियाज़ को असली विनर बताया। गौहर ने अपने ट्वीट में लिखा - आसिम को विजेता बनना चाहिए था क्योंकि एक विनर बनने के सभी गुण उनमे थे और शो में उनकी जर्नी का वीडियो इस बात का सबूत है।
वहीं टॉप 3 में पहुंचने के बाद शो से बाहर हुई शहनाज़ गिल के पिता ने भी शो के विनर को लेकर सवाल खड़े किये है और उनका कहना है कि सिद्धार्थ को जिताने के लिए शहनाज़ को पहले बाहर किया गया और आसिम को टॉप 2 में पहुंचाया गया।
अब देखिये ट्रोलर्स का रिएक्शन :
