हाल ही में खबर आयी थी कि बिग बॉस के मेकर्स फैंस को नया ट्विस्ट देने के पहली बार किसी पूर्व कंटेस्टेंट को बतौर घर का सदस्य बनाकर शो में एंट्री दे रहे है। जी हां अब कन्फर्म हो गया है कि सीजन 11 के कंटेस्टेंट रहे विकास गुप्ता ने इस सीजन घर में एंट्री कर ली है।
विकास गुप्ता जिन्हे सीजन 11 का मास्टरमाइंड कहा जाता था, उनके शो में आने से घरवालों को जबरदस्त झटका लगने वाला है। विकास गुप्ता की एंट्री आज वीकेंड का वॉर के एपिसोड में देखने को मिलेगी। विकास के घर में अंदर पहुंचने पर सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और माहिरा शर्मा के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है।
इस बार के सीजन को बिग बॉस के मेकर्स अब तक सर्वाधिक लोकप्रिय सीजन घोषित कर चुके है। इस बार शो में कई नयी चीजें देखने को मिली। शो में कई कंटेस्टेंट बाहर होने के बाद दोबारा घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर वापस जा चुके है और अब विकास गुप्ता के जरिये शो में नया धमाका किया गया है।
#BiggBoss ke ghar mein hui mastermind @lostboy54 ki entry! Kya badlaav layenge ye #BiggBoss13 mein? Dekhiye aaj raat on #WeekendKaVaar.
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 8, 2019
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @BeingSalmanKhan #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/VySxyWAu0J
बिग बॉस के ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किये गए प्रोमो वीडियो में ये बात कन्फर्म हो गयी है और क्लिप में देखा जा सकता है कि शो के होस्ट सलमान खान घर के सदस्यों को बताते है कि घर में एक सदस्य की एंट्री हो रही है। विकास गुप्ता के घर में पहुंचते ही घरवाले हैरान परेशान हो जाते है।
Happy Weekend Everyone. #VikasGupta #lostsouls #VikasInBB13 #MastermindIsBack pic.twitter.com/u6H2897s3o
— Vikas Gupta (@lostboy54) December 7, 2019
विकास गुप्ता की एंट्री के बाद माहिरा उनसे पूछती है कि वो घर में बतौर गेस्ट आये है या फिर वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिये घर के सदस्य बने है। इसके बाद बिग बॉस अनाउंस करते है कि विकास गुप्ता शो में बतौर सदस्य आये है और उनका स्वागत करते है।
विकास की एंट्री के बाद सिद्धार्थ शुक्ला काफी परेशान दिखाई देते है वहीं आरती ये कहते दिखाई देती है कि मास्टरमाइंड अब यहां है। अब देखना दिलचस्प होगा कि विकास के आने के बाद घर के सदस्य अपनी प्लानिंग में क्या बदलाव करते है।